The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madurai Nine year old murdered...

स्कूल में झगड़ा, 13 साल के लड़के ने 9 साल वाले को मार डाला, शव छिपाया, फिर ऐसे खुला मामला

Tamil Nadu के मदुरै ज़िले का मामला है, 13 साल के आरोपी लड़के ने 9 साल के लड़के की हत्या करके उसके शव को पास के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया.

Advertisement
Accused Dumped Boy's Body in Septic Tank After Murder
पुलिस ने 13 साल के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI और आजतक)
pic
हरीश
27 मई 2024 (Updated: 27 मई 2024, 10:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै जिले में एक उर्दू स्कूल में पढ़ने वाले 9 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसके शव को काठपट्टी गांव के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया. लड़के के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर संस्थान के वॉर्डन ने स्थानीय मेलूर पुलिस (Melur Police) में शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने उसके ही स्कूल के बिहार के रहने वाले 13 साल के लड़के के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने 9 साल के बच्चे की हत्या की बात क़बूल ली.

पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के काठपट्टी टोल गेट के पास एक निजी ट्रस्ट द्वारा संचालित आवासीय स्कूल में रह रहे थे. 24 मई की रात 9 साल के लड़के के लापता होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने मेलूर पुलिस को ख़बर दी. इसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और दूसरे छात्रों से पूछताछ की. छात्रों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं. इसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी ली. पुलिस को लड़के का शव 25 मई की सुबह बाथरूम के पास सेप्टिक टैंक में मिला.

पुलिस अधीक्षक (SP) BK अरविंद ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि पीड़ित ने कथित तौर पर आरोपी लड़के के माता-पिता के बारे में बुरा-भला कहा था. इसी के कारण बहस हुई और फिर हत्या कर दी गई. आगे की जांच में 13 साल के लड़के ने कबूल किया कि उसने विवाद के बाद लड़के की हत्या की. इसके बाद आरोपी ने लड़के के शव को पास के सेप्टिक टैंक में धकेल दिया और उसे बंद कर दिया. पुलिस ने लड़के के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें - आठवीं के छात्र ने 'छुट्टी' के लिए कर दी पहली क्लास के बच्चे की हत्या!

SP अरविंद ने आगे बताया,

"आरोपी ने शुरू में आरोप क़ुबूल नहीं किया. लेकिन बाद में जांच के दौरान सब पता चला. हत्या निजी कारण से की गई थी. इसमें किसी और के शामिल होने का पता नहीं चला है."

पुलिस ने बताया को शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम भी पूरा हो चुका है. आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: सीतापुर मर्डर केस में कैसे पकड़ा गया 6 हत्याओं का आरोपी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement