The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhyapradesh sidhi update pravesh shukla shivraj singh chouhan urine scandal adivasi youth

पेशाब कांड के पीड़ित के घर पहुंचे BJP विधायक, आदिवासी महिलाएं चप्पलें लेकर पहुंच गईं, फिर क्या हुआ?

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित की पत्नी ने BJP विधायक के सामने क्या मांग रख दी?

Advertisement
Madhya pradesh, Urine scandal
सीधी पेशाब कांड के आरोपी को जेल भेज दिया गया है (फोटो: MP Tak)
pic
रविराज भारद्वाज
6 जुलाई 2023 (Updated: 6 जुलाई 2023, 02:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजा जा चुका है. उसके घर पर राज्य सरकार की तरफ से बुलडोजर भी चला दिया गया. लेकिन ये मामला तब भी शांत होता नहीं दिख रहा है. बुधवार, 5 जुलाई को पीड़ित के घर जब BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला और कुछ अन्य BJP नेता पहुंचे तो वहां कुछ महिलाएं हाथ में चप्पल लेकर उनका विरोध करने लगीं.

MP तक से जुड़े हरिओम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल और कार्यकर्ता पीड़ित के घर के पास धरना दे रहे हैं. इस दौरान ही BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला भी पीड़ित की पत्नी से मिलने उसके घर पहुंच गए. पत्नी ने BJP विधायक से पीड़ित को जल्द घर भेजने की मांग की. इसी दौरान वहां पुलिस टीम पहुंची और धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं को हटाने की कोशिश करने लगी. जिसके बाद काफी संख्या में वहां आदिवासी महिलाएं पहुंचीं और पुलिस की मौजूदगी में BJP विधायक समेत अन्य नेताओं को चप्पल दिखाकर विरोध जताने लगीं.

वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आदिवासी युवक और उनके परिजनों से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि वो 6 जुलाई को सीएम हाउस में पीड़ित के परिवार से मिलेंगे. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा,

‘जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, तब से मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.’

आरोपी के घर चला बुलडोजर

वहीं इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर 5 जुलाई को बुलडोजर चला दिया गया. आजतक से जुड़े हरिओम सिंह के मुताबिक बुधवार तकरीबन 2 बजे सीधी प्रशासन बुलडोजर लेकर प्रवेश शुक्ला के घर पहुंचा. इसके बाद उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया. 5 जुलाई को मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया,

‘आरोपी पर NSA लगा दिया गया है और बुलडोजर भी चला दिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना.’

क्या है मामला?

बताते चलें कि सीधी में नशे में धुत प्रवेश शुक्ला ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दी थी. आरोपी सीधी के BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया गया, हालांकि विधायक की तरफ से इस बात से इनकार किया गया. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ BJP पर हमलावर हो गई. वहीं सरकार से मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आरोपी पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वायरल वीडियो लगभग एक हफ्ते पुराना है.

वीडियो: आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला शिवराज सरकार का बुलडोजर

Advertisement