The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Swati maliwal alleges death and rape threats calls out dhruv rathee for video

'रेप की धमकी मिल रही...', स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए

Aam Aadmi Party की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने यूट्यूबर Dhruv Rathee पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है.

Advertisement
Swati maliwal, Dhruv Rathee, AAP
स्वाति मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर लगाया आरोप (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 मई 2024 (Updated: 29 मई 2024, 12:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी पार्टी और यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) पर गंभीर आरोप लगाया है. मालीवाल ने ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ 'एकतरफा' वीडियो पोस्ट करने की बात कही है. मालीवाल के मुताबिक इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से उन्हें लगातार रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं. स्वाति ने साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं.

राज्यसभा सांसद ने 26 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

“मेरी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन करने का अभियान चलाया. इसके बाद से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यह मामला तब और बढ़ गया, जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया. यह साफ है कि पार्टी नेतृत्व शिकायत वापस लेने के लिए मुझे डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है.”

ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee को एल्विश यादव का खुला चैलेंज! पोल खोलने की बात कर बोले-'टीम में मेरे बंदे...'

मालीवाल ने आगे लिखा,

“मैंने इसे लेकर ध्रुव राठी से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने मेरे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज कर दिया. उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं. लेकिन, वो AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं और मुझे इस हद तक बदनाम करने की कोशिश की कि मुझे अब और अधिक धमकियां और गंदी गालियों का सामना करना पड़ रहा है.”

दरअसल, ध्रुव राठी ने 22 मई 2024 को 'AAP vs Swati Maliwal Controversy Explained in 2 mins' नाम से एक इंस्टाग्राम शॉर्ट्स पोस्ट की थी. ध्रुव राठी की इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मालीवाल ने 5 प्वाइंट का जिक्र किया. उन्होंने लिखा,

1. घटना की बात स्वीकार करने के बाद पार्टी ने यू-टर्न ले लिया.

2. मेडिकल (⁠MLC) रिपोर्ट, जिसमें हमले के कारण चोटों की पुष्टि की गई थी.

3. ⁠वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी (बिभव) का फोन फॉर्मेट कर दिया गया.

⁠4. आरोपी को क्राइम सीन (CM House) से गिरफ्तार किया गया. उसे वहां जाने की अनुमति क्यों दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए?

5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रही, जो बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर गई. उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?

बताते चलें कि इस केस की जांच दिल्ली पुलिस की SIT (विशेष जांच दल) कर रही है. मालीवाल की शिकायत पर 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वे पुलिस हिरासत में हैं. उन पर मारपीट, आपराधिक धमकी और किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामलों में केस दर्ज किया गया. इसके अलावा IPC-201 के तहत, सबूत मिटाने का मामला भी दर्ज किया गया है. 
 

वीडियो: 'थप्पड़-लातों से मारा, पेट में...', स्वाति मालीवाल ने बिभव पर गंभीर आरोप लगाए, केस दर्ज

Advertisement