The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya Pradesh Panchayat Elect...

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवार ने BJP नेता को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

बीजेपी नेता के परिवारवालों ने कहा कि चुनाव हारे उम्मीदवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement
Rajgarh BJP Leader
अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता लखन वर्मा (फोटो- आजतक)
pic
साकेत आनंद
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में हारने के बाद एक उम्मीदवार ने बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. घटना राजगढ़ जिले की बताई जा रही है. पंचायत चुनाव हारने वाले उम्मीदवार पर आरोप है कि उसने बीजेपी नेता को ना सिर्फ पीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. खबर के मुताबिक इससे आहत बीजेपी नेता ने कथित रूप से जहर खा लिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नेता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

मामला कालीपीठ थाना क्षेत्र के खेड़ी पंचायत का है. आजतक से जुड़े पंकज शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक सरपंच पद के लिए नारायण सिंह सोंधिया और गुजरात सिंह सोंधिया चुनाव में उतरे थे. नारायण सिंह सोंधिया 43 वोट से चुनाव हार गए. हार के बाद उन्हें जिन लोगों पर उन्हें वोट नहीं देने का शक हुआ, वो उन सबको खरी-खोटी सुनाने और धमकाने लगे. 

आरोप है कि इसी दौरान बीजेपी के मंडल महामंत्री लखन वर्मा के साथ भी मारपीट की गई. उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पीटने के बाद नारायण सिंह सोंधिया ने रास्ते से नहीं गुजरने की भी चेतावनी दी. लखन वर्मा के भाई जगदीश वर्मा ने आजतक को बताया, 

"हमारे घर के 10 वोट हैं. उनमें से 5 वोट नारायण सिंह सोंधिया को दिए गए. 5 वोट गुजरात सोंधिया को दिए गए. चुनाव हारने के बाद नारायण सोंधिया हमारे घर पर 30 से 35 लोगों को लेकर आ गया. धमकाते हुए कहने लगा कि ‘तुम लोगों ने मुझे हराया है. हमारी जमीन में पैर रख दिया तो तेरे को जिंदा गाड़ देंगे.’ हम लोगों के साथ मारपीट कर हमारे कपड़े फाड़ने और जान से मारने की धमकी दी. इससे गुस्से में आकर मेरे भाई ने जहर खा लिया."

25 जून को हुई थी वोटिंग

लखन वर्मा के एक और भाई यशवंत वर्मा ने बताया कि अगर उनके भाई को कुछ हुआ तो जिम्मेदार पुराने सरपंच नारायण सिंह सोंधिया होंगे. वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस मामले को कालीपीठ थाने को ट्रांसफर किया जा रहा है. फिलहाल कालीपीठ थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, क्योंकि वहां कोई FIR दर्ज कराने नहीं पहुंचा.

राजगढ़ के इस पंचायत में चुनाव के पहले चरण के तहत 25 जून को वोटिंग हुई थी. राजगढ़ में कुल 622 ग्राम पंचायत हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होनी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement