The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya Pradesh bhopal bodies o...

मध्यप्रदेश: घर में पूरे परिवार के शव मिलने से हड़कंप, बुराड़ी केस से तुलना की वजह तारीख भी है

अलीराजपुर के रौड़ी गांव में किसान राकेश, उनकी पत्नी ललिता, एक बेटी लक्ष्मी और दो बेटे प्रकाश और अक्षय रहते थे. आजतक से जुड़े चंद्रभान सिंह भदौरिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबकी मौत होने का पता तब चला जब राकेश के चाचा किसी काम से उनके घर पहुंचे.

Advertisement
bhopal burari case
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
1 जुलाई 2024 (Published: 08:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में हुई सामूहिक आत्महत्या की एक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इलाके के एक घर में 11 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. 6 साल बाद बिल्कुल ऐसा ही मामला सामने आया है. 1 जुलाई 2024 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एक ही परिवार के सभी सदस्यों के शव उनके घर में लटके मिले. बताया गया कि मरने वालों में एक किसान, उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या सुसाइड.

अलीराजपुर के रौड़ी गांव में किसान राकेश, उनकी पत्नी ललिता, एक बेटी लक्ष्मी और दो बेटे प्रकाश और अक्षय रहते थे. आजतक से जुड़े चंद्रभान सिंह भदौरिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबकी मौत होने का पता तब चला जब राकेश के चाचा किसी काम से उनके घर पहुंचे. वो गेट बजाते रहे, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला. चाचा ने अंदर झांका तो राकेश और ललिता के शव फंदे से लटके हुए थे.

यह भी पढ़ें: बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या केस पर बनी इस सीरीज़ का टीज़र देख दिल दहल जाएगा

जानकारी के मुताबिक चाचा ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. अलीराजपुर के SP राजेश व्यास भी घटनास्थल पर पहुंचे. शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. SP व्यास ने बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये हत्या है या सुसाइड. उन्होंने कहा,

"हम परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रहे हैं. पुलिस अभी भी यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है."

बुराड़ी केस

आज बुराड़ी केस को 6 साल हो गए हैं. बुराड़ी के संत नगर में 1 जुलाई 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर ली थी. इस घटना ने सबको झकझोर दिया था. पहले कहा जा रहा था कि ये हत्या है, लेकिन जांच में सामने आया कि परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया है. कई CCTV फुटेज भी सामने आए तब पता चला कि परिवार मे सुसाइड कर ली है.

वीडियो: ‘हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ्स’ का टीज़र आपको अंदर से हिला देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement