The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow PUBG Murdercase: Is there any third person involved in the murder of mother by son

पापा का सपोर्ट, पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, मर्डर के बाद रात को किससे मिला PUBG वाला लड़का?

बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद रात 2 बजे भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था.

Advertisement
Lucknow-PUBG-Murder
लखनऊ में मृत साधना फाइल फोटो. (इंडिया टुडे/आजतक)
pic
सौरभ
15 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 03:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ के PUBG हत्याकांड में लगातार हो रहे खुलासे चौंकाने वाले हैं. लगातार सामने आ रही नई जानकारियों से एक बात साफ हो रही है कि ये केस उतना सुलझा हुआ है नहीं, जितना पहले दिन पुलिस ने बताया. पुलिस ने पहले दिन बताया था कि बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि मां गेम नहीं खेलने देती थी. लेकिन अब इस हत्याकांड में एक तीसरा किरदार जुड़ता हुआ दिख रहा है.

आजतक के आशीष श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक, हत्या के समय घर पर मौजूद बेटी ने नया खुलासा किया है. बेटी ने बताया है कि मां को गोली मारने के बाद, उसी रात 2 बजे उसका आरोपी भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था. जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का कभी स्कूटी नहीं चलाता था. इस बात के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था जो पलपल की खबर रख रहा था.

पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था लड़का

इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी बेटे ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कई बार विदेशी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ली थी. घर में रखी पिस्टल का ट्रिगर दबाने की कोशिश भी की थी.

आजतक से बातचीत में एक नजदीकी रिश्तेदार ने बताया है,

“आरोपी बेटा पहले से ही ट्रेनिंग ले रहा था. ट्रेनिंग के बारे में उसके पिता को जानकारी थी. पिता भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई बार हवा में प्रैक्टिस करने को कहते थे और उसने कई बार ट्रिगर दबाने की कोशिश भी की थी.”

आजतक की खबर के मुताबिक परिवार के सदस्य ने दावा किया है कि बेटे के दिमाग में मां के प्रति नफरत भरी गई. उन्होंने ये भी कहा कि मां उसको डांटती थी लेकिन पिता लगातार सपोर्ट करते थे.

इस मामले में किसी तीसरे के शामिल होने का शक बाल संरक्षण महिला आयोग भी जता चुका है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इन सवालों के जवाब पर बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता ने बताया,

बच्चे का बार-बार अपनी मां के प्रति झुकाव था और वह कभी मां को मार नहीं सकता है. बच्चा लड़ तो सकता है, बच्चा नाराज होकर घर से जा सकता है,  लेकिन विदेशी पिस्टल से गोली चलाई, इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो रही है, संदेह हो रहा है कि इसमें कोई तीसरा भी है.  

क्या पुलिस ने गढ़ी PUBG की कहानी?

आजतक के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट मुताबिक, एक परिजन ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हत्या के पीछे PUBG वाली कहानी गढ़ी गई है और पुलिस हत्या में एक और किरदार की तलाश कर रही है. इस रिपोर्ट में परिवार के उस व्यक्ति ने कहा है कि PUBG की थ्योरी पुलिस ने बनाई थी और उस वक्त पुलिस की बात मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. परिजन ने बताया,

पुलिस ने कहा कि या तो कोई मोटिव बताओ या जो बताया जा रहा उसमें सहमति जताओ, इसके बाद पुलिस ने PUBG की एक मनगढ़ंत कहानी पेश की.

वहीं ये भी खबर है कि परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अभी तक जो बातें सामने आ रही है, उसके मुताबिक हत्या की जो मुख्य वजह थी वो परिवार, समाज के सामने नहीं लाना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और परिवार के बीच जो बात हुई, उसमें PUBG की बात रखी गई, जो आए दिन हो रही घटनाओं की वजह से इस वारदात और आरोपी बेटे के साथ सटीक बैठ रहा था.

परिवार के पास बताने को कोई दूसरा मकसद नहीं था, इसलिए मजबूर होकर इस बात को स्वीकार करना पड़ा. फिलहाल इस मामले में न तो पुलिस की तरफ से कुछ बताया जा रहा है और न ही परिजन खुल कर बोल रहे हैं.

क्या है मामला?

8 जून को लखनऊ से ये खबर आई थी कि 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे पबजी खेलने से रोका था. पुलिस ने कहा था कि लड़के को PUBG की लत थी और उसकी मां खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement