The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lucknow minor boy killed mothe...

"मम्मी रोकती थी. गुस्सा आता था" - PUBG के लिए मां को मारने वाले बच्चे ने पुलिस को और क्या बताया?

बहन को बताया - "मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा, तुम चुप रहना."

Advertisement
lucknow-boy-killed-mother
लखनऊ में मां की हत्या के आरोपी लड़के से पुलिस ने की लंबी पूछताछ | सभी फोटो : आजतक
pic
अभय शर्मा
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 02:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'मां को मार दिया, कोई दुःख नहीं है, कोई पछतावा नहीं, बिलकुल भी नहीं.'

ये कहना है लखनऊ के उस नाबालिग लड़के का जिसने अपनी मां को सोते समय गोली मार दी. वो भी इसलिए कि वे उसे PUBG खेलने से मना करती थीं. 16 साल के इस लड़के से लखनऊ पुलिस ने पूछताछ की है. इस पूछताछ के दौरान उसने जो जवाब दिए वो सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा. पढ़िए पुलिस और लड़के के बीच सवाल-जवाब.

सवाल- तुमने ऐसा क्यों किया?
जवाब- (लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया)

सवाल- (थोड़ा सख्ती से) तुमने ऐसा क्यों किया?
जवाब- मम्मी का रोका टोकी बहुत करती थी. गेम नहीं खेलने देती थी.

सवाल- गोली कैसे मारी?
जवाब- रात में सोते समय. जब मम्मी सो गई तब पापा की पिस्टल से गोली मारी.

सवाल- डर नहीं लगा पुलिस पकड़ लेगी?
जवाब- नहीं

सवाल- बहन को क्या बताया?
जवाब- मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा, तुम चुप रहना.

सवाल- कौन सा गेम खेलते थे फोन में?
जवाब- ऑनलाइन गेम. PUBG, फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था. अच्छा लगता था. मम्मी रोकती थी. गुस्सा आता था.

सवाल- पापा अगर मारते तो उनको भी गोली मार देते?
जवाब- वो तब देखा जाता, क्या करता अभी क्या बताऊं.

सवाल- तुमको जेल हो जाएगी, नहीं सोचा था?
जवाब- नहीं, इतना नहीं सोचता हूं.

सवाल- दोस्तो के साथ पार्टी क्यों की?
जवाब- रात में डर गया था और बहुत दिनों से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी, वो मुझसे कह रहे थे, तब मैंने कहा कि चलो घर चले.

सवाल- बहन को खाना कहां से लाकर देते थे?
जवाब- स्कूटी से बाहर जाता था और खाना लाता था, जो मन था वही खाने को लाता था.

सवाल- घर में खाना बनाया क्या?
जवाब- हां बनाया, जो बहन को पसंद था, वही बना देता था.

सवाल- अब मां तो है नहीं, दुख नहीं है तुम्हें?
जवाब- नहीं, दुख नहीं है.

सवाल- घर पर फोन आता था तो क्या बताया था?
जवाब- मम्मी का फोन मेरे पास था, मैं अपने फोन से बोलता था कि मम्मी दादी को देखने गई है और आयेंगी तो बात करवा दूंगा. 

सवाल- पापा का फोन क्यों नहीं उठाया?
जवाब- उठाया था जब देखा ज्यादा फोन आ रहा है, तब बताया कि ऐसा हो गया.

सवाल- मोबाइल में पोर्न देखते थे, मम्मी मना करती थीं?
जवाब- मेरे दोस्त देखते थे, उनको कोई नहीं कहता था.

सवाल- कहानी क्यों गढ़ी?
जवाब- लगा था किसी को पता नहीं लगेगा.

लड़के ने रात में सोते समय मां को गोली मार दी (मृतक का फाइल फोटो)
पिता ने कर दी बड़ी मांग?

आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी लड़के के पिता ने आरोपी बेटे को माफ करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा,

पत्नी तो चली गई, अब इकलौता बेटा ना जाए. पूरा घर बर्बाद हो गया है और अब कोई बचा नहीं है, बेटे से नासमझी में कत्ल हो गया, इस वजह से उसको माफ किया जाए और उसके परिवार को बचाया जाए.

हालांकि, पिता की इस गुजारिश पर लखनऊ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया है.

कैसे खुला था मामला?

यह घटना 4 जून की रात की है. 16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी मां को गोली मार दी. मां को गोली मारने के बाद वह तीन दिन तक पार्टी करता रहा. इस दौरान उसने अपनी बहन को भी बार धमकाया. दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला और उनके साथ उसी घर में पार्टी भी की, जहां पर मां की लाश पड़ी हुई थी. लाश की दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा.

इसके बाद पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. मकान में पहुंचकर जब पुलिस ने बेडरूम का दरवाजा खोला तो मामला खुल गया.

वीडियो देखें : कौन हैं यूपी के गुप्ता ब्रदर्स , जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अरबों की धांधली की ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement