The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • LSD and The Dirtry Picture Actress Arya Banerjee found dead at Kolkata Residence at age of 33

'द डर्टी पिक्चर' में काम कर चुकी 33 साल की एक्ट्रेस अपने घर में मृत पाई गई

मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी.

Advertisement
Img The Lallantop
आर्य बनर्जी, जिन्होंने विद्या बालन के साथ 'द डर्टी पिक्चर' में काम किया था, वो अपने घर में मृत पाईं गईं.
pic
उमा
12 दिसंबर 2020 (Updated: 12 दिसंबर 2020, 07:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बंगाली एक्ट्रेस आर्य बनर्जी अपने कोलकाता स्थित घर पर मृत पाईं गईं हैं. आर्य की डोमेस्टिक हेल्पर के मुताबिक, जब कई बार डोर बेल बजाने और फोन करने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने आर्य के पड़ोसियों को बताया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब तीसरी मंजिल स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा  तो बेडरूम में 33 साल की आर्य का शव पड़ा मिला.

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस घर में अकेली रहती थीं. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने उनके कमरे से सैम्पल भी कलेक्ट कर लिया है. आर्य का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था. वो दिवंगत सितारवादक पंडित निखिल बनर्जी की बेटी थीं.

आर्य को याद करते हुए एक्ट्रेस बिदिता बाग ने ट्वीट किया.

आर्य की आत्मा को शांति मिले. मेरे शुरुआती मॉडलिंग के दिनों में, मैंने पहले ऑउटस्टेशन प्रोजेक्ट के लिए अपना रूम इनके साथ शेयर किया था. ये कोलकाता की सीनियर और फेमस मॉडल थीं. हमारे शूटिंग के दिनों में उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया था.

वो सितारवादक निखिल बनर्जी की बेटी थीं. बहुत टैलेंटेड थीं, जो एक रॉकस्टार की तरह गाती और डांस करती थीं. उन्होंने LSD, डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में अपने डांसिंग और एक्टिंग से हमें चकित कर दिया था. हमेशा याद आएंगी.

वहीं, एक्टर अंशुमान झा ने भी ट्वीट करते हुए शोक जताया. लिखा-
आर्य के निधन की खबर से बेहद हैरान और दुखी हूं. LSD की मेकिंग और प्रमोशन के दौरान उसके साथ हुई बातचीत की ही यादें हैं. उनके परिवार और करीबियों के प्रति संवेदना.

आर्य ने 2011 में आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन के साथ शकीला की भूमिका निभाई थी. साथ ही फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने सावधान इंडिया में भी अभिनय किया और मॉडलिंग भी की थी. फिलहाल मौत की वजह अभी साफ नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी.


वीडियो देखें :

Advertisement