The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lost fort emerges out of a dam after 19 years

गर्मी इतनी है कि 19 साल बाद बांध से किला बाहर आ गया

तोप-दीवार सब नजर आ गईं, बांध के पानी में डूब गया था लेकिन इस साल की जबर गर्मी ने सब उलिच दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
8 जून 2016 (Updated: 8 जून 2016, 07:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दक्षिण गुजरात के सूरत के पास एक बांध है. कडाना बांध, इस साल गर्मी ज्यादा थी, पानी सूखा. वाटर लेवल कम हुआ तो अंदर से किला निकल आया. दरअसल यहां उकाई का गायकवाड़ी किला है. जो 19 साल बाद नजर आया है. डैम बनने के बाद ये दूसरी बार है कि किला नजर आया है. IMG-20160607-WA0109 जब बांध बनाया गया तो डूब प्रभावित क्षेत्रों में किला भी आया. किले की तोप, दीवार और दूसरी कई एंटीक चीजें पानी में डूब गईं थी. अब वापस वही चीजें नजर आई हैं तो लोगों मेंबड़ी चुल्ल है. देखने के लिए पहुंच रहे हैं. IMG-20160607-WA0105 सोनगढ़ के पास उकाई का गायकवाड़ी किला है. इसे 1729 तक गायकवाड़ लोगों का मुख्य महल माना जाता था. ये महल पिलाजीराव गायकवाड़ ने 1719 में बनवाया था. सोनगढ़ के भीलों के पास से पहाड़ जीत कर वहां पर किला बनवाया गया था.

Advertisement