8 जून 2016 (Updated: 8 जून 2016, 07:22 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
दक्षिण गुजरात के सूरत के पास एक बांध है. कडाना बांध, इस साल गर्मी ज्यादा थी, पानी सूखा. वाटर लेवल कम हुआ तो अंदर से किला निकल आया. दरअसल यहां उकाई का गायकवाड़ी किला है. जो 19 साल बाद नजर आया है. डैम बनने के बाद ये दूसरी बार है कि किला नजर आया है.
जब बांध बनाया गया तो डूब प्रभावित क्षेत्रों में किला भी आया. किले की तोप, दीवार और दूसरी कई एंटीक चीजें पानी में डूब गईं थी. अब वापस वही चीजें नजर आई हैं तो लोगों मेंबड़ी चुल्ल है. देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
सोनगढ़ के पास उकाई का गायकवाड़ी किला है. इसे 1729 तक गायकवाड़ लोगों का मुख्य महल माना जाता था. ये महल पिलाजीराव गायकवाड़ ने 1719 में बनवाया था. सोनगढ़ के भीलों के पास से पहाड़ जीत कर वहां पर किला बनवाया गया था.