मुनमुन सेन का वो वीडियो, जिसमें कहा जा रहा है कि वो नतीजे देखकर रो दीं
ममता बनर्जी की पार्टी की ये नेता बेड टी के कारण ख़बरों में आई थीं, आज तो बैड डे ही हो गया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जिस क्षण ये ख़बर लिखी जा रही थी TMC की नेता और पूर्व अभिनेत्री मुनमुन सेन बाबुल सुप्रियो से लगभग 65000 वोटों से पीछे चल रही थीं. ज्ञात हो कि ये दोनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ रहे हैं. और जब चुनाव हुआ था तो उनके इलाके में घोर हिंसा हुई थी. बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमले की ख़बरें भी आईं.
फिलहाल इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के पुरोधा लोग कह रहे हैं. मुनमुन सेन नतीजे देखकर रो पड़ीं. एकाध प्रोपैगैंडा वेबसाइट ने बाकायदे रोने की ख़बर भी चला दी.
न्यूज एजेंसी ANI ने भी एक वीडियो अपलोड किया तो कन्फर्म हुआ कि वीडियो आज का ही है. रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि नतीजे कैसे आए. तो जवाब दिया, जैसा आपको लग रहा है. वैसा ही मुझे भी लग रहा है. दुख हो रहा है क्योंकि काउंटिंग अच्छे से नहीं हो रहा है.These candidates are shame, how #TMC appointed her #ElectionResults2019 Trinamool Candidate Moon Moon Sen crying after sending defeat violence, booth capturing , heckling Babul Supriyo all backfired Jai Shri Ram ! pic.twitter.com/sttUamtrdZ
— Yoga with Srishti (@yogawithsrishti) May 23, 2019
आसनसोल में हुई तमाम हिंसाओं पर जब मुनमुन सेन से सवाल पूछा गया था तो जवाब आया था कि मुझे देर से बेड टी दी गई. इसलिए पता नहीं चला कि क्या हुआ. आज शायद उनकी तंद्रा भंग करने को बेड टी की जरूरत न थी. जब दिन ही बैड हो तो बेड टी क्या करेगी? सनद रहे कि पॉलिटिकल करियर 2014 में शुरू हुआ. बंगाल के बांकुरा से चुनाव जीतीं. बासुदेब आचार्य को हराया. जो 1980 से वहां लगातार नौ बार सांसद थे.#WATCH TMC Candidate from Asansol, Moon Moon Sen reacts on present trends,she is trailing BJP candidate Babul Supriyo by over 65,000 votes. #WestBengal pic.twitter.com/LFYfTTMMzb
— ANI (@ANI) May 23, 2019