The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lakhimpur Kheri violence witne...

लखीमपुर खीरी: थार कांड के गवाह पर 'हमला' हुआ, पुलिस की जांच में कहानी ही पलट गई

लखीमपुर के एसपी ने बताया कि हमले वाले दिन दिलबाग सिंह ने बिना अथॉरिटी के अपने गनर को छुट्टी दे दी थी.

Advertisement
Dilbagh Singh and Lakhimpur Kheri SP
दिलबाग सिंह और लखीमपुर खीरी एसपी. फाइल फोटो- इंडिया टुडे/ANI
pic
श्वेता सिंह
5 जून 2022 (Updated: 5 जून 2022, 08:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले ही लखीमपुर हिंसा के गवाह और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह पर हमले की खबर आई थी. बताया गया था कि कार पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड की फायरिंग की. जिसमें दिलबाग सिंह बाल बाल बचे थे. लेकिन अब इस मामले में ट्विस्ट आ गया है.

लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि शस्त्र लाइसेंस पाने के लिए दिलबाग सिंह ने खुद पर हमला कराया है. अभी इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा,

प्रथम दृष्टया यह मामला शस्त्र लाइसेंस पाने के लिए लगता है. बाकी FSL की टीम जांच कर रही है. जिसकी रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी. 

एसपी सुमन ने कहा कि दिलबाग सिंह का क्लेम था कि उनके ऊपर फायरिंग की गई है. तीन राउंड फायरिंग की गई. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी और पुलिस टीम पहुंच गई. जांच के बाद उसी रात अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई. घटना की तफ्तीश की जा रही है. इसके बाद एसपी ने बताया,

 दिलबाग सिंह ने पूछताछ में दो व्यक्तियों का नाम बताया था, जो हमले से चंद मिनट पहले उनसे मिले थे. छोटू और जितेंद्र वर्मा, जिन्हें दिलबाग ने ही अपनी कार से घर पर ड्रॉप किया. उन दोनों लोगों से हमने बातचीत की है. उन दोनों लोगों ने बिल्कुल विरोधाभासी बयान दिए हैं. उन लोगों ने यह भी कहा है कि दिलबाग उनसे ऐसी घटना कराने की बात पहले कह चुके हैं. वो ऐसा इसलिए करना चाह रहे थे क्योंकि उन्हें शस्त्र का लाइसेंस मिलने में दिक्कत हो रही थी.

एसपी ने कहा है कि इस पहलू पर काफी गंभीरता से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो दिलबाग बता रहे हैं और इनके दोस्त द्वारा जो बयान दिए जा रहे है, वो FIR में दर्ज कराई गई बातों से अलग है. उन्होंने कहा कि इसमें टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है. एसपी के मुताबिक, जहां हमला हुआ था, उस रूट के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. 

इसके अलावा एक बात और सामने आई हैं. हमले वाले दिन दिलबाग ने अपने गनर को छुट्टी दी थी. SP ने बताया,

दिलबाग सिंह को सुरक्षा दी गई है. सुरक्षा प्राप्त होने के बाद यह प्रावधान होता है कि सुरक्षाकर्मी को छुट्टी सिर्फ जिले का एसपी या पुलिस विभाग ही दे सकता है. लेकिन, दिलबाग सिंह ने अपने स्तर से गनमैन को 2 दिन की छुट्टी दे दी. और उसके जाते ही घटना हो गई. 

आपको बता दें कि बीती 1 जून को दिलबाग सिंह पर हमले की खबर आई थी. आरोप है कि दिलबाग सिंह अपनी कार से घर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. एक गोली उनकी कार के शीशे पर लगी और दूसरी गोली टायर के पास लग गई. बाद में हमलावर कार का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद वो वहां से भाग गए.

वीडियो- लखीमपुर खीरी में बाइक सवार भाइयों की SUV से टक्कर, गाड़ी पर लिखा था 'विधायक'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement