कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: एक ब्लूटूथ डिवाइस ने कैसे मुख्य आरोपी को पकड़वा दिया?
Kolkata News: 9 अगस्त की सुबह को सरकारी RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. मृतका चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के तौर पर काम करती थी.

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की सुबह को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था (Kolkata Doctor Rape Murder Case). आरोप लगे कि महिला का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है. अब मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वो भी एक ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए.
इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान संजय रॉय के तौर पर हुई है. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उनमें भी संजय हत्या वाली जगह के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए दिखा था. सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पेशे से एक नागरिक पुलिस स्वयंसेवक हैं. बता दें, नागरिक पुलिस स्वयंसेवक को निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों की मदद के लिए नियुक्त किया जाता है. तब जब अधिकारी अस्पतालों में भर्ती होते हैं.
क्या है पूरा मामला?9 अगस्त की सुबह को कोलकाता में सरकारी RG Kar Medical College और अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला का अर्धनग्न शव मिला था. मृतका चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के तौर पर काम करती थी. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही महिला की हत्या की गई थी. शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला कि महिला डॉक्टर के साथ यौन दुर्व्यवहार भी किया गया था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?खबर है कि पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से इकट्ठा किए सबूतों में एक ब्लूटूथ हेडफोन भी मिला था. पुलिस ने सभी संदिग्धों के फोन जब्त किए और ब्लूटूथ डिवाइस को उनसे कनेक्ट करने की कोशिश की. तभी संजय रॉय के फोन से अपने आप ही ब्लूटूथ कनेक्ट हो गया. सख्ती से पूछताछ करने पर संजय ने अपराध कबूल कर लिया है. अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराध में संजय के साथ कोई और भी शामिल था या नहीं.
मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी. कहा कि उन्होंने अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए.
घटना से नाराज राज्य के कई अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाले. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
वीडियो: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, ऐसे अपराधी तक पहुंची पुलिस