The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kirron Kher diagnosed with Blo...

किरण खेर को हुआ ब्लड कैंसर, अनुपम खेर और बेटे सिकंदर ने कंफर्म किया

जांच में पाया गया कि मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
किरण खेर पिछले कुछ महीनों से चंडीगढ़ में नहीं है. जिसे लेकर राजनीति होने लगी. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
1 अप्रैल 2021 (Updated: 1 अप्रैल 2021, 07:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज सुबह एक बुरी खबर आई. एक्ट्रेस और बीजेपी की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को मल्टीपल माइलोमा हो गया है. जो कि एक किस्म का ब्लड कैंसर है. इसकी जानकारी चंडीगढ़ के बीजेपी प्रेसीडेंट अरुण सूद ने दी. सूद ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की. सूद ने बताया कि किरण का इलाज चल रहा है और वो रिकवर कर रही हैं.
सूद ने बताया,
पिछले साल 11 नवंबर को उनका (किरण खेर) अपने चंडीगढ़ वाले घर में बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था. चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में उनके कुछ मेडिकल टेस्ट हुए. जिसमें पाया गया कि वो मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं. ये बीमारी उनके बाएं हाथ और दाएं कंधे में फैल चुकी है. इलाज के लिए उन्हें 04 दिसम्बर को मुंबई जाना पड़ा.
आगे अरुण सूद ने बताया कि किरण रिकवर कर रही हैं. हालांकि, वो अब मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हैं. फिर भी उन्हें रोज़ ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है. ये खबर बाहर आने के बाद किरण की फैमिली में से किसी ने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था. हालांकि, आज सुबह उनके पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किए. किरण की हेल्थ को लेकर.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर सिकंदर और अपनी तरफ से स्टेटमेंट जारी किया. लिखा,
इससे पहले कि अफवाहें बढ़ने लगे, मैं और सिकंदर सबको सूचित करना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल माइलोमा हो गया है. जो एक किस्म का ब्लड कैंसर है. उनका इलाज चल रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो इससे उबरकर बाहर आएंगी. ये हमारा सौभाग्य है कि वो कमाल के डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. वो हमेशा से ही एक फाइटर रही हैं और चुनौतियों का डटकर सामना किया है.
अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा,
उन्हें बहुत सारे लोग प्यार करते हैं. इसलिए उन्हें अपना प्यार भेजते रहिए. अपनी प्रार्थनाओं के जरिए उन्हें अपना प्यार भेजते रहिए. वो अभी ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं. हम सभी का उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.    

सिकंदर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही स्टेटमेंट जारी किया. जहां उन्होंने अपनी मां की हेल्थ पर अपडेट दिया.



बता दें कि पिछले कुछ महीनों से किरण चंडीगढ़ में नहीं हैं. जिस कारण विपक्ष सवाल उठाने लग गया था. कि चंडीगढ़ की सांसद आखिर गईं कहां? ऐसे ही सवालों का जवाब देने के लिए अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement