The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Khali fans are requesting him ...

इंस्टाग्राम पर ग्रेट खली के फैन्स ने क्या कांड कर दिया कि खली ने 2 दिन में 2 हज़ार पोस्ट कर डाले?

ग्रेट खली को सर..सर बोल के लोग सिर पे चढ़े जा रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
मार्केट में नया जोक ट्रेंड आया है.
pic
लल्लनटॉप
4 जून 2021 (Updated: 4 जून 2021, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
WWE हॉल ऑफ़ फेमर द ग्रेट खली. जस्ट लाइक राहुल 'नाम तो सुना ही होगा'. 2006 में खली सर ने WWE में डेब्यू किया था. और जॉब के पहले दिन ही अंडरटेकर को, जिनकी लिजेंड्री तो आप सबको पता ही होगी, उनको अपने हाथों से बोतल माफ़िक पिचका दिया था. 7 फुट के खली साब को अंडरटेकर को मैनहैंडल करता हुआ देख सब अमेरिकी रेसलिंग फैंस भड़भड़ा गए थे. और इधर अपने इंडियन बंदे को ऐसा कारनामा करते देख सब के सीने 55.5 इंच चौड़े हुए जा रहे थे. डेब्यू के कुछ दिन बाद ही खली जी अंडरटेकर को चित कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे. जिसके बाद तो इंडिया में खली ज़बरदस्त पॉपुलर हो गए थे. अब खली साहब रिटायर हो चुके हैं और जलंधर में अपनी रेसलिंग अकादमी चलाते हैं. CWE(कॉन्टिनेंटल रेसलिंग अकादमी) नाम से. यहां वो युवा रेसलर्स को ट्रेनिंग देते हैं. खली के ट्रेन किए हुए कई रेसलर्स WWE, Impact wrestling जैसी बड़ी बड़ी रेसलिंग कंपनियों में आज परफॉर्म करते हैं. #सर ये कर के दिखाओ मार्केट में खली से जुड़ा नया जोक ट्रेंड आया है. आजकल सम्माननीय खली सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करते हैं तो कमेंट सेक्शन में हज़ारों की तादाद में लौंडे पहुंच जाते हैं और क्रिएटिविटी के चक्षु वाइड ओपन करके खली सर को जो जो टास्क बांटते है कि पूछो मत. कोई कहता है 'सर मुझे उबाल के खा जाओ', तो कोई कहता है' धरती को घुमाकर उसकी धुरी बदल दो'. कोई इन्स्टाग्राम को खलीग्राम बना देने की बात करता है. तो कोई कहता है 'चाँद तोड़ के रात का कांसेप्ट ही खत्म कर दो'. इनकी खुराफात की वजह से आदरणीय खली जी दो दिन से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंडिया में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन अपने खली सर भी बड़े वाले हैं(लिटरली). वो भी इस जोक ट्रेंड को फुल कैश-इन कर रहे हैं. अपने इंस्टा पर आता ट्रैफिक देख वो भी पिछले 2 दिनों मे 2 हज़ार से ऊपर इंस्टा पोस्ट कर चुके हैं. हर दस मिनट में कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि बीच में परेशान होकर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था. लेकिन लोग इंस्टा से भागकर ट्विटर पर आ गए और वहा दे मीम, दे मीम बनाने में जुट गए. अंत में खली साब भी समझ गए कि ये ससुरे मानने वाले नहीं है, तो उन्होंने भी कमेंट्स सेक्शन खोल के 'खेलो बच्चों' टाइप सीन कर दिया. इन कमेंट्स की आती बाढ़ पर खली ने इंस्टाग्राम लाइव पर पंजाब के आरजे अनमोल से बात करते हुए बताया,

"मुझे कमेंट्स से कोई दिक्कत नहीं है. 100 में दो कमेंट भद्दे होते हैं. लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता. उनमें शायद संस्कारों की कमी है. मैं बाकी के 98 लोगों पर ध्यान देता हूं जो मुझे प्यार करते हैं रेसलिंग को प्यार करते हैं. बाकी सब लोग अपना एन्जॉय करें. मुझे कोई परेशानी नहीं है."

आइये अब आपको भी पढ़वाते हैं कुछ मज़ेदार कमेंट्स. एक ने लिखा है 'सर मुझे उबाल कर खा जाओ' Image From Ios 3 ट्विटर पर यूजर ने इस सिचुएशन को मीम के ज़रिये कुछ यूं दर्शाया. बीच में खली ने अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था. इस परिस्थिति में खली फैंस का हाल कुछ ऐसा था. ऐसे ही ढेरों कमेंट्स और मीम आपको इंस्टाग्राम, ट्विटर पर देखने को मिल जाएंगे. एन्जॉय करें. बाकी हो सके तो....

खली सर इस आर्टिकल को 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपवा दो.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement