The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerch bridge connecting Russia...

कार में ब्लास्ट हुआ और क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाला इकलौता ब्रिज उड़ गया

सोशल मीडिया पर ब्रिज पर हुए ब्लास्ट के बाद जलती ट्रेन के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
Kerch bridge connecting Russia and Crimea
छतिग्रस्त केर्च ब्रिज (साभार- Twitter)
pic
उदय भटनागर
8 अक्तूबर 2022 (Updated: 8 अक्तूबर 2022, 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस (Russia) ने क्रीमिया (Crimea) में केर्च पुल पर हुए विस्फोट को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. शनिवार, 8 अक्टूबर की सुबह हुए इस विस्फोट में रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाला इकलौता केर्च ब्रिज (Kerch Bridge) टूट गया. रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रूस की नेशनल एंटी-टेररिज्म कमेटी ने बताया कि क्रीमिया में हुए इस ब्लास्ट में ब्रिज के साथ एक ट्रक भी उड़ गया था.

कमेटी ने इस हादसे को लेकर कहा, 

“क्रीमिया पुल पर एक कार में ब्लास्ट हुआ, जिससे क्रीमिया में ट्रेन से ले जा रहे सात तेल टैंकरों में आग लग गई. इसके चलते रेलवे ट्रक पर दो लाइन प्रभावित हुई हैं.”

जांच कमेटी का कहना है कि मौके पर डिटेक्टिव्स की टीम भेजी गई है. ये टीम सभी पहलुओं पर जांच करेगी और पता लगाएगी इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है.

हादसे को लेकर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया. इसमें रूस पर निशाना साधते हुए लिखा गया, 

“क्रूजर मोस्कवा मिसाइल और अब केर्च ब्रिज, यूक्रेनी क्रीमिया में रूसी शक्ति के दो कुख्यात प्रतीक ढह चुके हैं. अब लाइन में आगे क्या है, रस्की (रूस पर तंज)?”

कार में विस्फोट के बाद ट्रक में भी ब्लास्ट हुआ. और साथ में रेलवे पुल पर चल रही ट्रेन में भी आग लग गई. सोशल मीडिया पर ब्रिज पर हुए ब्लास्ट के बाद जलती ट्रेन के कई वीडियो शेयर किए गए. इन वीडियो में पुल का एक हिस्सा टूटकर समुद्र में गिरता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन में विदेश मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने भी क्षतिग्रस्त ब्रिज का वीडियो शेयर किया. 

वहीं सोशल मीडिया पर हादसे के समय का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है. इसमें एक कार ट्रक के पीछे-पीछे चल रही है, वहीं थोड़ी देर बाद इसमें जोरदार धमाका होता है. इससे ट्रक और ब्रिज को भारी नुकसान होता दिख रहा है.

रूस ने 2014 में यूक्रेन बॉर्डर पर बने क्रीमिया को अपने नियंत्रण में लिया था. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 2018 में केर्च ब्रिज का उद्घाटन किया था. यह ब्रिज रूस के लिए बहुत अहम माना जाता है. 

VIDEO- दुनियादारी: क्रीमिया युद्ध को लेकर इतने भावुक क्यों हैं पुतिन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement