केरल: रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद 178 लोग अस्पताल पहुंचे, जांच शुरू
Kerala: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि फूड प्वाइजनिंग 'कुझिमंथी' नाम के डिश के साथ दिए गए मेयोनीज के कारण हुआ है.

केरल (Kerala) के त्रिशूर (Thrissur) में कथित तौर पर फूड प्वाइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या 178 हो गई है. बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया था. इसके बाद उन्हें बुखार, दस्त और उल्टी जैसी दिक्कतें होने लगीं. पीड़ितों ने अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज कराया.
इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबिमोल केजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने उस रेस्टोरेंट की जांच की है. जांच के बाद रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. जिला चिकित्सा कार्यालय की एक टीम ने मौके से कई सबूतों को इकट्ठा किया है. खाने के सैम्पल भी इकट्ठा किए गए हैं. इन सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आने के बाद फूड प्वाइजनिंग और उसके कारणों के बारे में पता चल पाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि होटल के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मसालों के नाम पर फूड कलर तो नहीं खा रहे आप? जानें इसके क्या नुकसान हो सकते हैं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रेस्टोरेंट में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं थी. इस मामले में कायपमंगलम पुलिस स्टेशन और पेरिंजनम पंचायत में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मेडिकल टीम ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मुलाकात की है.
25 मई की रात को गुरुवायुर-कोडुंगल्लूर हाइवे के पास एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने खाना खाया. इसके बाद आधी रात को वो बीमार हो गए. अगले दिन 26 मई को कुछ लोग अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई. 28 मई तक इनकी संख्या 178 तक पहुंच गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.
डेक्कन हेराल्ड ने न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि फूड प्वाइजनिंग 'कुझिमंथी' नाम के डिश के साथ दिए गए मेयोनीज के कारण हुआ है.
वीडियो: केरल की अनोखी तस्वीर, एकसाथ दिखा 70 साल पुराना मंदिर, मस्जिद और चर्च