The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala Story Director Eyes 21 Lakh Award Muslim Group Announces

"केरला स्टोरी के डायरेक्टर की आंख निकाल लाओ, 21 लाख देंगे"- किसने यह बोल बवाल मचा दिया?

केरला स्टोरी का पोस्टर भी जलाया.

Advertisement
Kerala Story Director Eyes 21 Lakh Award Muslim Group Announces
संगठन ने बिहार के मुजफ्फरपुर में किया फिल्म का विरोध (फोटो- ट्विटर/इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
11 मई 2023 (Updated: 11 मई 2023, 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) लगातार चर्चा में है. कहीं फिल्म का सपोर्ट हो रहा है, तो कहीं लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. अब एक मुस्लिम संगठन ने फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह की आंख निकालने वाले को 21 लाख रुपए देने की बात कही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर विपुल शाह की आंख निकालने वाले को 21 लाख रुपए देने की बात बिहार के मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम संगठन ने की है. संगठन का नाम हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा है. संगठन के राष्ट्रीय संयोजक तमन्ना हाशमी ने कथित तौर पर ये बात कही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा ने फिल्म का पोस्टर जला बिहार में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही संगठन ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है.

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक तमन्ना हाशमी ने बताया,

“फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ उन्माद फैलाने वाली, मुस्लिमों को बदनाम करने की नियत से बनाई गई है, इस पर बिहार में बैन लगना चाहिए.”

MP सरकार ने टैक्स फ्री स्टेटस वापस लिया

इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने के अपने फैसले को वापस ले लिया. इससे पहले राज्य सरकार ने 6 मई को फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का आदेश जारी किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आदेश को वाणिज्यिक कर विभाग में उप-सचिव आरपी श्रीवास्तव ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से जुड़े 6 मई के आदेश को राज्य शासन 10 मई, 2023 को निरस्त करता है. हालांकि, फैसला वापस लेने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक इस फैसले के पीछे की वजह फिल्म को मिला 'ए' सर्टिफिकेट है. जिसके चलते उसे टैक्स में छूट नहीं मिल सकती है.

कहां बैन और कहां टैक्स फ्री?

'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ में टैक्स फ्री. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार, 8 मई को कहा कि नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया. उधर, बंगाल में बैन के अगले दिन उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी.

वीडियो: “मेरा बेटा देशद्रोही है”

Advertisement