कॉलेज इवेंट में प्रोफेसर साड़ी में ऐसा नाचीं, स्टेज के साथ पूरा देश हिल गया, वीडियो वायरल
साड़ी और स्नीकर्स पहने अरुणिमा देवाशीष नाम की प्रोफेसर ने कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान मंच पर आग लगा दी. पूरे जोश में अरुणिमा ने चार्टबस्टर 'काला चश्मा' की धुन पर डांस किया. इस वीडियो पर Badshah ने भी कॉमेंट किया है.

केरल के एर्नाकुलम में St Teresa's College की एक असिस्टेंट प्रोफेसर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इस वीडियो में कॉलेज में एक प्रोग्राम चल रहा है. और बाद में इसमें प्रोफेसर भी डांस कर रही हैं. उनके डांस को सब लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर रैपर Badshah ने भी कॉमेंट किया है.
वीडियो को एक छात्रा ने रिकॉर्ड किया है. साड़ी और स्नीकर्स पहने अरुणिमा देवाशीष नाम की प्रोफेसर ने कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान मंच पर आग लगा दी. पूरे जोश में अरुणिमा ने चार्टबस्टर 'काला चश्मा' की धुनों पर डांस किया. वीडियो में अरुणिमा के पीछे कई स्टूडेंट्स और टीचर्स भी हैं. पहले सभी लोग अरुणिमा को देख रहे हैं. फिर उनके लिए तालियां बजा रहे हैं. और बाद में उनको देखकर डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. @thejjjjj_ नाम की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,
"हमें कुछ बेहतरीन टीचर्स मिले."
वीडियो यहां देखें:
यह भी पढ़ें: कॉलेज प्रोग्राम में म्यूजिक बजा, लड़का-लड़की कपल डांस करने लगे, बोल निकले रक्षाबंधन वाले
इस वीडियो को लगभग 90 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर रैपर बादशाह ने भी कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा,
"प्रेजेंट मैम."

कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा,
"टीचर ने रॉक कर दिया, स्टूडेंट्स को शॉक लग गया."

तेहर नाम के यूजर ने लिखा,
"कल्पना कीजिए जब टीचर अगले दिन क्लास में एंट्री लेंगी तब क्या होगा..."

दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा,
"टीचर ने गलत प्रोफेशन चुन लिया है."

वीडियो में काला चश्मा गाना बज करहा है, उसके लिए एक यूजर ने लिखा,
"काला चश्मा नहीं. इनको काला टीका लगाओ. क्योंकि इन्होंने रॉक कर दिया है."

इस वीडियो में डांस करने वाली टीचर का नाम अरुणिमा देवाशीष है. एक शिक्षक होने के अलावा वो एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो केरल के सेंट टेरेसा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. Arpana Dance Company के नाम से उनका यूट्यूब पर भी चैनल है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : क्या मुथैया मुरलीधरन ने ‘तौबा-तौबा’ पर किया डांस? सच जान लीजिए