सोशल लिस्ट में आज बात बिग बॉस 19 की. ‘मुझे बॉस कहो’, ‘मेरे घर में मुझे बॉस कहतेहैं’, ‘मैं लोगों से नहीं मिलती’, ‘मेरे पास बॉडी गार्ड हैं’, ‘मैं स्प्रिचुअलइंफ्लुएंसर हूं’ जैसी तमाम बातें कह तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब वायरल होगयीं. दरअसल बिग बॉस शुरू हो गया और उसी के साथ इंटरनेट पर शुरू हो गए हैं बिग बॉससे जुड़े पोस्ट्स. लोग तान्या के क्लिप्स देखकर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं,मज़ाक उड़ा रहे हैं. पैरोडीज़ भी खूब बन रही हैं.