अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के मद्देनजर, राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीयव्यापार स्वैच्छिक आधार पर होना चाहिए, किसी भी दबाव या जबरदस्ती से मुक्त. विज्ञानभवन में 'संघ की यात्रा के 100 वर्ष - नए क्षितिज' व्याख्यान में बोलते हुए, भागवतने आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक मूल्यों, शासन और वैश्विक "धार्मिक" व्यवस्था को आकारदेने में भारत की भूमिका के लिए संघ के दृष्टिकोण पर विस्तार से बताया. उन्होंनेआत्मनिर्भर होने और 'स्वदेशी' का अभ्यास करने के महत्व पर बल दिया, और भारतीयों सेआयात पर घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. भागवत ने इस बात परप्रकाश डाला, "जब आप घर पर शिकंजी (नींबू पानी) बना सकते हैं तो कोका-कोला यास्प्राइट क्यों खरीदें?" क्या कहा है मोहन भागवत ने, जानने के लिए देखें वीडियो.