The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kaushal kishore union minister home murder in lukcnow up licensed pistol

केंद्रीय मंत्री के घर मिली बेटे के दोस्त की खून सनी लाश, पास में पड़ी लाइसेंसी पिस्तौल!

घटनाक्रम पर मंत्री कौशल किशोर ने क्या बताया? मरने वाला शख्स मंत्री के बेटे का दोस्त था.

Advertisement
youth shot dead at union miniter kaushal kishore home in lukcnow up licensed pistol
बाएं- मृतक विनय श्रीवास्तव, दाएं- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 01:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ में BJP सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है. वो मंत्री के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. खबर है कि ये मर्डर लाइसेंसी पिस्तौल से किया गया है, जो कि मंत्री के बेटे के नाम पर रजिस्टर है.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव का है. यहीं मंत्री कौशल किशोर का घर है. रिपोर्ट के अनुसार, एक सितंबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे घर में विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

DCP वेस्ट लखनऊ राहुल राज ने बताया,

विनय श्रीवास्तव की गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई. उसके सिर पर चोट का निशान है. घर पर साथ में छह लोग आए थे. रात में खाना वगैरह हुआ है. उसके बाद गोली चली है. पिस्तौल मिल गई है जो कि विकास किशोर की बताई जा रही है. छानबीन की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे. 

मामले पर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि घटना के वक्त उनका बेटा घर पर नहीं था. उन्होंने बताया,

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिसका भी दोष है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मुझे जब पता चला तो मैंने पुलिस कमिश्नर को सूचना दी. घर पर कौन-कौन लोग थे, ये मुझे नहीं पता लेकिन मेरा बेटा नहीं था. विकास दिल्ली गया था. पुलिस ने उसके दोस्तों और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक विनय, मेरे बेटे का बहुत अच्छा दोस्त था. हम परिजनों के साथ हैं. 

 ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने आत्महत्या कर ली, नोट नहीं मिला, मोबाइल टूटा था!

मृतक विनय के भाई ने आजतक को बताया,

घटना के वक्त मौके पर तीन लोग मौजूद थे. अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा. मुझे लग रहा है कि कुछ झड़प हुई जिसके बाद हत्या की गई. मंत्री जी के बेटे विकास किशोर का घर था. मेरा भाई उनके साथ रहता था. गोली जब चलाई गई तब वहां विकास किशोर मौजूद नहीं थे लेकिन पिस्तौल उन्हीं की है. 

पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने मामले में तहरीर दी है जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. 

राहुल गांधी ने BJP को घेरा 

घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. लिखा,

PM मोदी के एक मंत्री हैं- कौशल किशोर. उनके घर से एक लड़के की खून से सनी लाश मिली. लड़के की गोली मारकर हत्या की गई है. लाश के पास से जो पिस्टल मिली वो मंत्री जी के बेटे की है. पिछले दिनों आपने देखा था PM मोदी के एक मंत्री के बेटे ने किसानों पर थार चलाई थी. अब दूसरे मंत्री के घर में हत्या हो रही है.

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि PM मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में चुन-चुनकर नगीने शामिल किए हैं.

वीडियो: 'थप्पड़ खाएगा...', लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कार उठाई, जज का बेटा दबंगई दिखाकर हड़काने पहुंच गया

Advertisement