The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nephew of Union Minister of State Kaushal Kishore committed suicide lucknow uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने आत्महत्या कर ली, नोट नहीं मिला, मोबाइल टूटा था!

दो पत्नियों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था!

Advertisement
union minister kaushal kishore nephew commits suicide
(बाएं-दाएंं) केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और उनके भतीजे नंद किशोर की तस्वीर. (आजतक)
pic
दुष्यंत कुमार
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 01:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल साफ नहीं है मृतक नंद किशोर रावत ने ये कदम क्यों उठाया. हालांकि लखनऊ में उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

दो पत्नियां- एक हिंदू, एक मुस्लिम

आजतक से जुड़े सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक नंद किशोर रावत ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी हिंदू है. उनका नाम पूजा है. दूसरी पत्नी शकीला मुस्लिम समुदाय से आती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी शादी के वक्त नंद किशोर और शकीला दोनों के बच्चे बड़े हो गए थे. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. उन्होंने दोनों ही पत्नियों के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसके बावजूद निजी जीवन में परिवारिक कलह रहा. 

संपत्तियों की खरीद-फरोख्त को लेकर अक्सर विवाद होता था. इसे लेकर दोनों पत्नियों से नंद किशोर का झगड़ा होता रहता था. कहा जा रहा है कि इन सबसे परेशान होकर उन्होंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया. हालांकि इन अफवाहों की पुष्टि होना अभी बाकी है. यहां बता दें कि पुलिस को मृतक के पास या घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

आजतक के मुताबिक घटना की खबर मिलने के बाद एसीपी काकोरी दिनेश सिंह ने बताया,

"पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि नंद किशोर नाम के व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. इसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के तौर पर कमरे से कई चीजें एकत्रित की हैं. इनमें मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है."

मृतक नंद किशोर रावत भारतीय जनता पार्टी के सपोर्टर भी थे. वो श्री बालाजी महाराज नाम के ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ होर्डिंग लगवाते थे, खास तौर पर त्योहारों के समय. एसीपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को नंद किशोर के शव के पास या घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और फील्ड की टीम अपना काम कर रही है. जल्दी ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में मुस्लिम शख्स की पत्नी का आरोप- रेप का विरोध किया तो गंजा कर दिया

Advertisement