The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kashmir Based Terror Outfit KF...

"अगला नंबर तुम्हारा है" - कश्मीर में बैंकर की हत्या करने वालों का लेटर सामने आया!

राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार के हत्यारों ने कहा - "जो कोई कश्मीर की आबादी में बदलाव करना चाहेगा, उसका यही अंजाम होगा".

Advertisement
Kashmir
बाएं से दाएं. Kashmir के आतंकी संगठन की तरफ से जारी बयान और मृतक Vijay Kumar. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में 26 साल के बैंकर (Banker) विजय कुमार (Vijay Kumar) की हत्या की जिम्मेदारी 'कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स' (Kashmir Freedom Fighters) नाम के आतंकी संगठन ने ली है. आतंकी संगठन ने एक बयान जारी कर कहा,

"कुलगाम के मोहनपारा में हमारे कैडर ने एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन में गैर स्थानीय बैंक मैनेजर विजय कुमार को मार दिया. उसके पास डोमिसाइल स्टेटस था. जो कोई भी कश्मीर की आबादी में बदलाव करना चाहेगा, उसका यही अंजाम होगा. ये उन गैर स्थानीय लोगों के लिए आंख खोलने वाला घटनाक्रम है, जो इस गलतफहमी में जी रहे हैं कि मोदी सरकार उन्हें यहां बसा देगी. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि उनकी जान चली जाएगी. अभी देर नहीं हुई है, नहीं तो अगला नंबर तुम्हारा है."

मृतक विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. उम्र 26 साल. चार से पांच दिन पहले ही उन्हें कुलगाम के मोहनपारा इलाके में स्थित इलाकी देहाती बैंक में पोस्ट किया गया था. इस घटनाक्रम से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आतंकवादी संगठन KFF का बयान. 

कुलगाम में पिछले तीन दिन में हुई ये ऐसी दूसरी टारगेटेड किलिंग है. दो दिन पहले एक हिंदू शिक्षिका की हत्या हुई थी. इन वारदातों के जरिए आतंकवादी घाटी में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके चलते कुछ कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

Kashmir में आतंकवादी हमले

कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार अल्पसंख्यक नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या के विरोध में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुए. बैंक मैनेजर की हत्या के बाद भी स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ये लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाए.

इधर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकी वारदात की निंदा की है और मृतक के परिजनों के साथ संवेदनाएं जताई हैं. इससे पहले इन आतंकी वारदातों को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने एक जून को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, कश्मीर संभाग में पीएम पैकेज के तहत तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा.  

इससे पहले 25 मई को कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या की गई थी. वहीं उससे एक दिन पहले आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की थी. इस हमले में एक बच्ची भी घायल हुई थी. वहीं 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में हत्या की गई थी. इसी दिन पुलवामा में रियाज अहमद नाम के पुलिसकर्मी को भी गोली मारी गई, जिससे उनकी जान चली गई. 

वीडियो- कश्मीर में हिंदू टीचर की हत्या, पीड़ित परिवार ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement