The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kashmir banker vijay kumar killing father says son was married just three months ago

कश्मीर छोड़ना चाहते थे विजय, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, पिता ने और क्या-क्या बताया?

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जून को आतंकियों ने बैंककर्मी विजय कुमार की हत्या कर दी. विजय राजस्थान के रहने वाले थे.

Advertisement
Vijay kumar killing
राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे विजय कुमार. (तस्वीरें- आजतक)
pic
साकेत आनंद
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने जिस बैंककर्मी विजय कुमार की हत्या की, उनकी शादी सिर्फ 3 महीने पहले हुई थी. विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भगवान गांव के रहने वाले थे. उनके पिता ओम प्रकाश बेनीवाल चाहते थे कि वो राजस्थान ही आ जाएं. विजय कुलगाम के मोहनपारा इलाके में स्थित इलाकी देहाती बैंक में काम कर रहे थे. उनकी उम्र सिर्फ 26 साल की थी.

'विजय की शादी का एल्बम भी नहीं बना'

विजय के पिता हनुमानगढ़ के नोहार तहसील में एक सरकारी टीचर हैं. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, 

"सुदूर इलाकों के छोटे बैंकों में पीओ ही मैनेजर भी होते हैं. वह एग्जाम की तैयारी कर रहा था ताकि ब्रांच मैनेजर बन सके और किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो पाए. हम चाहते थे कि वो राजस्थान आ जाए. लेकिन सबकुछ भगवान की मर्जी से होता है."

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिता ओम प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि विजय की शादी इसी साल 10 फरवरी को हुई थी. उन्होंने कहा, 

"हाल ही में वो अपनी पत्नी को भी साथ ले गया था. उसकी पत्नी ने हमें भी साथ चलने को कहा था, लेकिन पर्यटकों की भीड़ के कारण मैंने उसे कहा कि अगली बार आऊंगा. मेरी विजय से कल रात ही बात हुई थी."

मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश बेनीवाल ने रोते हुए कहा कि अभी तो बेटे की शादी का एल्बम भी तैयार नहीं हुआ था. बताया कि विजय और उनकी पत्नी REET परीक्षा (राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स) की तैयारी कर रहे थे और 15 जुलाई तक वापस आने की भी सोच रहे थे. ओम प्रकाश ने कहा, 

"जम्मू-कश्मीर में वे (आतंकी) बाहर वालों को टारगेट कर रहे हैं. यहां के कई लोग वहां बैंकों में काम कर रहे हैं. जल्द कुछ करना चाहिए, नहीं तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी."

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

कश्मीर में टारगेटेड किलिंग की बढ़ती घटनाओं में विजय कुमार की हत्या भी जुड़ गई है. दो दिन पहले कुलगाम में ही स्कूल के बाहर एक हिंदू टीचर की हत्या कर दी गई थी. वो जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली थीं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिछले एक महीने में कश्मीर में 8 टारगेटेड किलिंग्स हुई हैं. इनमें से तीन पुलिसकर्मी थे, जो हमले के दौरान ड्यूटी पर नहीं थे. वहीं पांच आम नागरिक थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर में इन हत्याओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. गुरुवार 2 जून को उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 

"बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं. जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है. भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी."

वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कश्मीर में हिंदुओं की बढ़ती हत्याओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और हर दिन कश्मीरी हिंदुओं की गोली मारकर हत्या हो रही है, इसलिए ये जरूरी हो गया कि अमित शाह से इस्तीफा देने को कहा जाए. स्वामी ने कहा कि उन्हें अमित शाह को खेल मंत्रालय दिया जा सकता है क्योंकि इन दिनों क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी बढ़ रही है.

वीडियो: कश्मीर में हत्याओं पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के लिए ये कॉमेंट कर दिया

Advertisement