'बल्लाकांड' केस में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पर कोर्ट का फैसला आया, क्या कहा?
कोर्ट ने सबूतों के अभाव और फरियादी के बयान के आधार पर आकाश विजयवर्गीय सहित 10 लोगों को बरी किया.
Advertisement
5 साल बाद मध्य प्रदेश के बल्ला कांड पर कोर्ट का फैसला आया है. एमपी एमएलए कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय समेत सभी 10 लोगों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव और फरियादी के बयान के आधार पर आकाश विजयवर्गीय सहित 10 लोगों को बरी किया. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश देव कुमार ने 9 सितंबर को इस पर फैसला सुनाया. ट्रायल के दौरान फरियादी निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस अपने बयान से पलट गए थे.