दिल्ली के होटल में लगी आग, 17 की मौत
जान बचाने के लिए एक आदमी होटल से कूद गया!
Advertisement

फोटो - thelallantop
40 कमरों वाले इस होटल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन अभी किसी कारण की पुष्टि करना जल्दबाज़ी होगी. जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे. यही कारण है कि मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जान बचाने के लिए एक शख्स ने होटल की बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी.Spot visuals: 9 dead in the fire that broke out in Hotel Arpit Palace in Karol Bagh, earlier today. Rescue operation still underway. #Delhi pic.twitter.com/F2KNcozrZK
— ANI (@ANI) February 12, 2019
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया. करोलबाग एक घनी आबादी वाला एरिया है. इसलिए भी राहत कार्यों में देरी हो जाती है. हालांकि अभी तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले अभी चार दिन पहले नोएडा के एक हॉस्पिटल में भी आग लग गई थी. राहत की बात यह थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. आग के कारण सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल की बिल्डिंग धुंए से भर गई थी. दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया था.Delhi: Fire breaks out in Hotel Arpit Palace in Karol Bagh. Fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/YH2CZO6u3D
— ANI (@ANI) February 12, 2019