The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Karol Bagh Delhi: 17 people d...

दिल्ली के होटल में लगी आग, 17 की मौत

जान बचाने के लिए एक आदमी होटल से कूद गया!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
गौरव
12 फ़रवरी 2019 (Updated: 11 फ़रवरी 2019, 05:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में 12 फरवरी की सुबह चार बजे के करीब भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 17 लोगों के मरने की खबर है. दुखद बात ये है कि ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. फायर ब्रिगेड ने होटल से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सूचना है कि कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. 40 कमरों वाले इस होटल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन अभी किसी कारण की पुष्टि करना जल्दबाज़ी होगी. जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे. यही कारण है कि मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जान बचाने के लिए एक शख्स ने होटल की बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया. करोलबाग एक घनी आबादी वाला एरिया है. इसलिए भी राहत कार्यों में देरी हो जाती है. हालांकि अभी तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले अभी चार दिन पहले नोएडा के एक हॉस्पिटल में भी आग लग गई थी. राहत की बात यह थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. आग के कारण सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल की बिल्डिंग धुंए से भर गई थी. दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया था.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement