IT की नौकरी छोड़कर गधी का दूध निकालने लगा, 17 लाख का ऑर्डर भी मिल गया
गधी के दूध की कीमत जानकर आप चाय पी लेंगे!

अच्छी पढ़ाई-लिखाई. बढ़िया कॉर्पोरेट जॉब. और फिर जॉब छोड़कर खेती और पशुपालन करना. लेकिन कर्नाटक के मंगलुरु का एक आदमी दूध निकालने लगा. गदही का दूध निकालने लगा. श्रीनिवास गौड़ा नाम के एक व्यक्ति सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करते थे. लेकिन अब नौकरी छोड़-छाड़कर डंकी मिल्क फ़ार्म चला रहे हैं. श्रीनिवास के इस गर्दभ पालन केंद्र में करीब 20 नर और मादा गधे हैं. श्री निवास का इरादा हर शॉपिंग मॉल, सुपरमार्केट और दुकान पर डंकी मिल्क बेचने का है.
ANI की एक खबर के मुताबिक़ श्रीविनास गौड़ा कहते हैं,
'मैं साल 2020 तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत था. ये डंकी फार्म और ट्रेनिंग सेंटर कर्नाटक का पहला है.'
श्रीनिवास कहते हैं कि गधों की घटती संख्या को लेकर उनके मन में फार्मिंग का विचार आया. शुरुआत में लोग डंकी फ़ार्म की बात से सहमत नहीं थे. दोस्तों ने भी इस बात को लेकर मजाक बनाया था. लेकिन अब वे तारीफ़ करते हैं.
श्रीनिवास के मुताबिक़ डंकी मिल्क बड़े फायदे का है. ये इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है. श्रीनिवास बोले,
'मैंने करीब 42 लाख रुपए का निवेश किया है. अभी हमारे पास 20 गधे हैं. हम उनका दूध बेचने का प्लान कर रहे हैं. इस दूध के बहुत सारे फायदे हैं. हमारा सपना है कि डंकी मिल्क सभी को उपलब्ध हो. डंकी मिल्क एक मेडिसिन फ़ॉर्मूला है.'
मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक़, श्रीनिवास के फ़ार्म का डंकी मिल्क पैकेट्स में उपलब्ध होगा. 30 मिलीलीटर के मिल्क पैकेट की कीमत 150 रुपए होगी. श्रीनिवास का कहना है कि उनके डंकी मिल्क के पैकेट्स शॉपिंग मॉल, सुपरमार्केट्स और दुकानों में मिलेंगे. बताया कि उन्हें अब तक 17 लाख रुपये का ऑर्डर चुका है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे नीरज ने लिखी है, शिवेंद्र ने छपाई में की है मदद.