The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • karnataka kalaburhi government school students allegedly forced by principle to clean toilets

कर्नाटक के एक और स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाया गया, प्रिंसिपल की सफाई सुन भन्ना जाएंगे

प्रिंसिपल पर आरोप है कि वे छात्रों से अपने घर की सफाई और बगीचे में बागवानी का काम भी करवा रहे थे.

Advertisement
house of school principal where tudents were allegedly also forced to do gardening
स्कूल के प्रिंसिपल का घर का बागीचा (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आर्यन मिश्रा
14 जनवरी 2024 (Published: 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में एक बार फिर स्कूल के बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है. कलबुर्गी के एक सरकारी स्कूल के बच्चों से कथित तौर पर एक साल से टॉयलेट की सफाई करवाई जा रही थी. स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वो बच्चों से अपने घर के बगीचे का भी काम करवाता था. पता चलने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि कलबुर्गी के मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल टॉयलेट साफ करवाते थे. साथ ही प्रिंसिपल छात्रों से अपने घर की सफाई और बगीचे में बागवानी का काम भी करवा रहे थे. कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में अल्पसंख्यक विभाग के तहत ‘मौलाना आजाद मॉडल स्कूल’ शुरू किए थे.

स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता मोहम्मद जमीर ने रोजा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. बताया कि पिछले एक साल से स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों से सफाई का काम करवा रहे थे. वहीं, जब प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते बच्चों से सफाई करवाई जा रही है.

शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर प्रिंसिपल के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी ऐसे हो चुका है!

इससे पहले भी कर्नाटक के स्कूलों में छात्रों से साफ-सफाई करवाने के मामले आ चुके हैं. 28 दिसंबर को एक वीडियो सामने आया था. शिवमोग्गा जिले के एक स्कूल में स्टूडेंट्स स्कूल का वॉशरूम साफ करते दिख रहे थे. हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि स्टूडेंट्स को सिर्फ पानी डालने के लिए कहा गया था, न कि टॉयलेट साफ़ करने के लिए.

इससे कुछ पहले, कोलार के मोरारजी देसाई स्कूल की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. यहां दलित बच्चे, सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. इस स्कूल में कुल 243 छात्र हैं. इनमें से 4 टैंक की सफाई कर रहे थे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही, चार संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement