The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • karnataka congress mlc threate...

'दांत तोड़ दूंगा तुम्हारा', कांग्रेस नेता ने ACP को सबके सामने धमका दिया, वीडियो वायरल

वीडियो में विधान परिषद सदस्य और कांग्रेस नेता प्रकाश हुक्केरी एसीपी को पीटने की धमकी देते दिख रहे हैं

Advertisement
Karnataka Congress Member of the Legislative Council Prakash Hukkeri
प्रकाश हुक्केरी और घटना का वीडियोग्रैब. (फोटो: ट्विटर)
pic
धीरज मिश्रा
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 03:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक (karnataka) में बीते बुधवार, 15 जून को विधान परिषद के सदस्यों के लिए मतगणना चल रही थी. इसी बीच कुछ नेताओं और पुलिस के बीच बहस और नोंकझोंक हो गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश हुक्केरी (Prakash Hukkeri) पर आरोप है कि उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को धमकी दी कि यदि वे उनके समर्थकों को काउंटिंग बूथ के अंदर नहीं जाने देंगे तो उनकी पिटाई होगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बेलागावी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सदाशिव कट्टिमणि ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बाल्कर और अनके समर्थकों को काउंटिंग बूथ के बाहर ही रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश हुक्केरी की अधिकारियों से नोंकझोंक हो गई.

ACP ने बताया क्यों रोका विधायक को?

एसीपी सदाशिव कट्टिमणि ने बताया कि उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा था क्योंकि विधायक के पास कोई एंट्री पास नहीं था और यदि ऐसे में नेता को अंदर जाने दिया जाता तो यह कानून का उल्लंघन होता. उनके मुताबिक इसके बाद ही मौके पर पहुंचे हुक्केरी ने एसीपी को पीटने की धमकी दे दी.

इस घटना के संबंध में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रकाश हुक्केरी एसीपी को कह रहे हैं, ‘मैं तुम्हारा दांत तोड़ दूंगा.’ वीडियो वायरल होने के बाद भी इस मामले पर कांग्रेस नेता ने अभी तक माफी नहीं मांगी है.

बीजेपी के गढ़ में हुक्केरी एमएलसी का चुनाव जीते

एमएलसी के चुनाव में प्रकाश हुक्केरी को जीत हासिल हुई है. वह नॉर्थ वेस्ट टीचर्स क्षेत्र से एमएलसी बन गए हैं. कांग्रेस पहली बार इस सीट से एमएलसी का चुनाव जीती है. ये मतगणना बेलागावी के ज्योति कॉलेज में चल रही थी. प्रकाश हुक्केरी ने इस चुनाव में बीजेपी के एमएलसी अरुन शाहापुर को हराया है, जो कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यह इलाका बीजेपी का गढ़ था.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रकाश हुक्केरी को बधाई दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,

'कर्नाटक एमएलसी चुनाव में बीजेपी को दोगुने अंतर से हराकर शानदार जीत के लिए प्रकाश हुक्केरी को बधाई. कर्नाटक में कांग्रेस का झंडा फहराने के लिए सभी को बधाई और हम सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं.'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement