The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Karan Johar speeks on intolerance: freedom of expression is biggest joke

करन जौहर ने कहा 'डेमोक्रेसी सबसे बड़ा मजाक'

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में अपनी बायोग्राफी पर बतिया रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
22 जनवरी 2016 (Updated: 22 जनवरी 2016, 08:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में करन जौहर इंटॉलरेंस पर बोल गए. खुद को FIR किंग बताया. साथ ही ये भी बोले कि असहिष्णुता पर नहीं बोलूंगा. क्योंकि उनका हाल देख चुकें हैं जो इस पर बोले. करन जौहर तो सबको पता है न. फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं. जयपुर में वो अपनी बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल बॉय' के बारे में बतिया रहे थे. राइटर और जर्नलिस्ट शोभा डे से. बात चली तो पहुंची फ्रीडम ऑफ स्पीच तक. बस वहीं उनके मन का गुबार फूट पड़ा. कहा कि भारत में पब्लिक फिगर होने के नाते पर्सनल लाइफ की बात करना आसान काम नहीं है. फिल्म मेकर होने पर वो और भी बंधा हुआ महसूस करते हैं. दिल की बात कहने से डर लगता है. ऐसा लगता है कि लीगल नोटिस पीछे पड़ा है. सच बात कहने में डर है. बताया कि 14 साल पहले फिल्म बनाई. उसमें इमोशनल सीन में नेशनल एंथेम बजा. तो अब उस पर लीगल नोटिस मिल रहा है. अब बताओ. फ्रीडम ऑफ स्पीच तो मजाक हैये है. डेमोक्रेसी उससे बड़ा मजाक है. https://twitter.com/DrunkVinodMehta/status/690416481365049344

Advertisement