22 जनवरी 2016 (Updated: 22 जनवरी 2016, 08:06 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में करन जौहर इंटॉलरेंस पर बोल गए. खुद को FIR किंग बताया. साथ ही ये भी बोले कि असहिष्णुता पर नहीं बोलूंगा. क्योंकि उनका हाल देख चुकें हैं जो इस पर बोले.
करन जौहर तो सबको पता है न. फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं. जयपुर में वो अपनी बायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल बॉय' के बारे में बतिया रहे थे. राइटर और जर्नलिस्ट शोभा डे से. बात चली तो पहुंची फ्रीडम ऑफ स्पीच तक. बस वहीं उनके मन का गुबार फूट पड़ा.
कहा कि भारत में पब्लिक फिगर होने के नाते पर्सनल लाइफ की बात करना आसान काम नहीं है. फिल्म मेकर होने पर वो और भी बंधा हुआ महसूस करते हैं. दिल की बात कहने से डर लगता है. ऐसा लगता है कि लीगल नोटिस पीछे पड़ा है. सच बात कहने में डर है.
बताया कि 14 साल पहले फिल्म बनाई. उसमें इमोशनल सीन में नेशनल एंथेम बजा. तो अब उस पर लीगल नोटिस मिल रहा है. अब बताओ. फ्रीडम ऑफ स्पीच तो मजाक हैये है. डेमोक्रेसी उससे बड़ा मजाक है.
https://twitter.com/DrunkVinodMehta/status/690416481365049344