प्रेमी सिपाही का मर्डर करना था, 550 किलोमीटर दूर से दराती लेकर आई और सोते समय काट दिया!
कानपुर में तैनात सिपाही की 2 जून को हत्या हुई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या करने वाली देश दीपक की प्रेमिका थी.

बीते गुरूवार 2 जून को यूपी के कानपुर में पुलिस कांस्टेबल देश दीपक की गला रेतकर हत्या हुई थी. गुरुवार सुबह देशदीपक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. और जांच के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं थीं. अब खुलासा हुआ है कि हत्या करने वाली देशदीपक की टिकटॉकर प्रेमिका थी. जो बिहार से अपने भतीजे के साथ धारदार दराती लेकर कानपुर आई. देशदीपक के साथ ही रुकी. रात में उसका गला रेतकर हत्या कर दी और चुपचाप वापस अपने गांव चली गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.
आजतक की एक खबर के मुताबिक़, सिपाही देशदीपक और लालसा उर्फ़ लाली नाम की इस लड़की के बीच टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी. सीडीआर और सर्विलांस से पता चला कि बिहार के सीवान की रहने वाली लालसा से देश दीपक की काफी बातचीत होती थी. कत्ल की रात भी लालसा की लोकेशन बिल्हौर में मिली. जब देश दीपक से दोस्ती हुई, उस वक़्त लालसा इंटर में पढ़ती थी. लालसा का आरोप है कि देश दीपक ने उसे शादी का झांसा दिया था. शादी करने के नाम पर दीपक ने लालसा को दिल्ली पढ़ने भी नहीं जाने दिया. और फिर धोखा देकर एक महीने पहले मैनपुरी की किसी लड़की से शादी कर ली.
इस बात से खफ़ा लालसा ने देशदीपक की हत्या का प्लान बना डाला. और इसमें मदद के लिए अपने भाई के लड़के अभिषेक को शामिल किया. पुलिस के मुताबिक, लालसा कानपुर से लगभग 550 किलोमीटर दूर सीवान से भतीजे अभिषेक के साथ 1 जून को कानपुर पहुंची. देशदीपक की हत्या के लिए लालसा ने जिस दराती का इस्तेमाल किया, उसे अपने गांव से ही लेकर आई थी. सिपाही देश दीपक फिरोजाबाद जिले के जसराना थानाक्षेत्र के दयापुर गांव का रहने वाला था. हाथरस में ट्रेनिंग के बाद साल 2019 में उसे बिल्हौर थाने में तैनाती मिली थी. देश दीपक बिल्हौर थाने से कुछ दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था. 2 जून की रात लालसा और अभिषेक दोनों कानपुर पहुंचे. और दीपक के साथ उसके कमरे में ही रुके थे. जिसके बाद देर रात लालसा ने दराती से गला रेतकर दीपक की हत्या कर दी. और हत्या के बाद फरार हो गई.
इसके बाद पुलिस की सर्विलांस और स्वाट की जॉइंट टीम गुरुवार को ही सीवान के लिए रवाना हो गईं थी. जहां पुलिस ने लालसा और उसके भतीजे अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बरों के मुताबिक़ एक महीने पहले जब दीपक ने शादी की, उसके बाद से ही लालसा उससे बदला लेना चाहती थी. देश दीपक की हत्या के इरादे से वो एक बार पहले भी बिल्हौर आई थी. लेकिन तब देश दीपक छुट्टी पर था. लेकिन इस बार उसने देश दीपक की हत्या को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक़ लालसा को इसका कोई मलाल नहीं है. उसका कहना है कि दीपक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी, मुझे दिल्ली नहीं जाने दिया, मुझसे धोखा दिया. इसलिए मैंने उसे मार डाला. लालसा का साथ देने वाले भतीजे अभिषेक का कहना है कि मैंने उसे हत्या न करने के लिए बहुत समझाया लेकिन वो पीछे हटने को तैयार ही नहीं हुई.
आरोपी लालसा और अभिषेक से पूछताछ के आधार पर हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
वीडियो : मंगेतर को अरेस्ट किया, फिर खुद अरेस्ट हो गई पुलिस अफसर