कानपुर : जबरन मुसलमान की दुकान बंद करवाई, पुलिस ने लोकल हिंदू नेता को जेल में डाल दिया
तुषार शुक्ला वायरल वीडियो में कह रहा - "हम पर पत्थर चलाओ, हम कमाने दें, ऐसे नहीं चलेगा"

कानपुर (Kanpur) की पुलिस ने मुस्लिम कपड़ा व्यापारी के साथ बदसलूकी करने और सांप्रदायिक बयान देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम तुषार शुक्ला है, जो हिंदू समन्वय समिति नाम के एक संगठन के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताया जा रहा है. तुषार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वो मुस्लिम कपड़ा व्यापारी को सड़क किनारे से दुकान हटाने की धमकी दे रहा है. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार किया.
धमकी के बाद हटा ली दुकानयह घटना कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र की है. वीडियो में तुषार मुस्लिम बुजुर्ग को चिल्लाते हुए कह रहा है,
"हमारे ऊपर गुंडे चलवाए, हमारे ऊपर पत्थर चलवाए और हम ही तुम्हें कमाने दें, ऐसे नहीं चलेगा."
साथ ही वो वहां मौजूद दूसरे लोगों को कह रहा है कि तुमलोग भी हिंदू होकर इनलोगों को देखते नहीं हो. इसके बाद व्यापारी अपनी दुकान समेटता नजर आ रहा है. आजतक से जुड़े रणंजय सिंह के मुताबिक, तुषार ने व्यापारी से धर्म पूछकर उसे अपमानित किया और उससे जबरदस्ती जय श्री राम भी कहलवाया.
मामले में कानपुर पुलिस ने बताया कि गोविंदनगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत एक केस दर्ज किया और अभियुक्त तुषार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने ट्विटर पर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की तस्वीर भी पोस्ट की है. कानपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा रही है. तुषार शुक्ला को गुरुवार 9 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बीजेपी नेता की हुई थी गिरफ्तारीये वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब हाल में कानपुर में बीते हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. दो दिन पहले ही कानपुर पुलिस ने विवादित रूप से धार्मिक टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी नेता हर्षित श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया था. हर्षित पर आरोप लगा कि उसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस ने उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की थी. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने कहा था कि जो भी धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले बीते शुक्रवार 3 जून को हुई कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान फोटोग्राफ और वीडियो फुटेज के जरिए की थी. उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी. साथ ही उपद्रवियों की ओर से जिस भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी भी रिकवरी की जाएगी.
वीडियो: यूपी पुलिस पर भड़की कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी की बहन