The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kannada Actress Jayashree Rama...

बिग बॉस फेम फिल्म एक्ट्रेस जयश्री रमैया ने सुसाइड किया!

पिछले साल फेसबुक पर अपने डिप्रेशन की जानकारी भी दी थी, आज मृत पाई गईं.

Advertisement
Img The Lallantop
एक्ट्रेस ने पिछले साल डिप्रेशन से जूझने की बात कही थी. फोटो - फाइल
pic
यमन
25 जनवरी 2021 (Updated: 25 जनवरी 2021, 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कन्नड एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड फेम जयश्री रमैया की डेथ हो गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है. वे काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहीं थी. इसी के इलाज के लिए वे एक ओल्ड एज होम में एडमिट भी हुई थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इसी ओल्ड एज होम से आज दोपहर उनकी डेड बॉडी मिली है.
जयश्री लंबे समय से डिप्रेशन से लड़ रहीं थी. इसके संकेत उन्होंने पहले भी दिए थे. पिछले साल 22 जुलाई को अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था. लिखा था,
मैं क्विट करती हूं. अलविदा इस दुनिया और इस डिप्रेशन को.
jayshree ramaiah
बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. फोटो - फेसबुक

हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वे एकदम ठीक और सेफ हैं. पर इसके बाद फिर अपने डिप्रेशन पर बात की. 25 जुलाई को अपने एक फेसबुक लाइव सेशन में. कहा,
मैं ये सब किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं. मैं सुदीप सर से किसी आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं करती. मैं डिप्रेशन से नहीं लड़ पा रही, इसलिए बस अपनी मृत्यु की कामना करती हूं. मैं आर्थिक तौर पर मज़बूत हूं पर डिप्रेस्ड हूं. काफी निजी चीज़ों से गुज़र रही हूं. मुझे बचपन से सिर्फ धोखा मिला है और अब इससे नहीं लड़ पा रही.
अपने इसी सेशन में जयश्री ने खुद के लिए मर्सी किलिंग की भी मांग की थी. इंडियन एक्स्प्रेस में छपी खबर के अनुसार पुलिस ने एक्ट्रेस की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही केस की जांच भी शुरू कर दी है.
जयश्री के दोस्त उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद ओल्ड एज होम की अथॉरिटी को बताया गया. जब वे जयश्री के कमरे में पहुंचे तो उनकी बॉडी को फंदे से लटके हुए पाया. बता दें कि जयश्री बिग बॉस कन्नड सीज़न 3 की कंटेस्टेंट थी. कन्नड एक्टर सुदीप इसे होस्ट करते हैं. जयश्री ने 2017 में आई फिल्म ‘उपु हूली कारा’ से अपना डेब्यू किया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement