The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kanhaiyalal murder Family memb...

उदयपुर : मोहम्मद रियाज़ के भतीजे ने कहा - "वो तो अपने भाई के मरने पर भी नहीं आया था"

भाई-भतीजों ने आरोपी मोहम्मद रियाज़ के बारे में क्या खुलासा किया?

Advertisement
Udaypur murder accused Riyaz
भीलवाड़ा में रहता है आरोपी रियाज का परिवार (फोटो- आजतक)
pic
साकेत आनंद
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiya Lal murder) के बाद आरोपी मोहम्मद रियाज के भाई ने कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए. भाई अब्दुल अय्यूब ने कहा कि रियाज ने उनके परिवार और गांव का नाम खराब किया है. उदयपुर में वह किसके संपर्क में आया, उन्हें नहीं पता. बता दें कि मोहम्मद रियाज भीलवाड़ा जिले के आसींद का रहने वाला है.  कन्हैया लाल की हत्या के बाद भीलवाड़ा पुलिस ने आसींद में रियाज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. रियाज ने मंगलवार 28 जून को वीडियो बनाकर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या की थी.

'रियाज ने समाज को किया बदनाम'

आजतक से जुड़े प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक रियाज के भाई अब्दुल अय्यूब ने कहा, 

"उदयपुर में वह क्या काम करता है मुझे मालूम नहीं हैं. 20-22 साल से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है. उसने गलत काम किया है. धर्म के नाम पर यह गलत है. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करवाना गलत है. भले मेरा भाई हो या कोई भी हो जो गलत काम करेगा वह सजा पाएगा."

अब्दुल ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी भाई-भाई हैं. अगर रियाज दूसरों के साथ नहीं लगता तो यह काम नहीं होता. हालांकि उन्होंने कहा कि उदयपुर में वह किसके संपर्क में था उन्हें नहीं पता है. अब्दुल ने कहा आसींद में शांति है और यह बनी रहेगी.

रियाज के तीनों भतीजे ने भी कहा कि उनके चाचा को कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से हमारे समाज का भाईचारा बिगड़ा है. रियाज के भतीजे नासिर ने आजतक से कहा, 

"जो भी हुआ है वह गलत हुआ है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. उनके चक्कर में हमारे आसींद में भाईचारा टूटा है. भीलवाड़ा की बदनामी हुई है. परिवार की बदनामी हुई है. मेरे पिता इकबाल मोहम्मद के निधन पर भी वह (रियाज) नहीं आए थे. यहां से जाने के बाद वह अपने कई भाइयों से संबंध नहीं रखते थे."

रियाज के एक और भतीजे मोहम्मद शरीफ ने कहा कि चाचा ने जो किया गलत है. शरीफ ने यह भी कहा कि हुजूर (पैगंबर मोहम्मद) के बारे में जो बोला गया है उस पर भी सजा मिलनी चाहिए.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 में अपने पिता मोहम्मद जब्बार लोहार की मौत के बाद ही रियाज उदयपुर चला गया था. उसने शादी भी उदयपुर में की और वहीं बस गया. अपने 9 भाइयों में सबसे छोटा है और उसकी एक बहन है. उसके तीन भाई की मौत हो चुकी है.

फिलहाल, माहौल तनावपूर्ण होने की वजह से पूरे राजस्थान में धारा-144 लागू कर दी गई है. उदयपुर, दौसा, अजमरे में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ये विवाद कन्हैयालाल के एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ था, जो बीजेपी की निलंबित नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में था. ये पोस्ट नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद की गई थी. इसी पोस्ट को लेकर नाजिम नाम के शख्स ने कन्हैयालाल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी गई. बाद में कन्हैयालाल ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने 15 जून को समझौता करा दिया था. इसके बावजूद कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement