कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक के साथ उनकी लड़ाई को घटिया लेवल तक पहुंचा दिया
अपने ट्वीट्स में उन्होंने ऋतिक रौशन के लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
Advertisement

कंगना और ऋतिक ने फिल्म 'कृष 3' में साथ काम किया था.
कंगना रनौत और ऋतिक रौशन की अगली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज़ हो रही है. कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' की प्रोड्यूसर एकता ने ट्विटर पर अनाउंस किया कि उनकी फिल्म 21 जून के बदले 26 जुलाई को रिलीज़ होगी. साथ ही उन्होंने ऋतिक की फिल्म का नाम न लेते हुए ये भी बताया कि इसमें पर्सनल कुछ नहीं है. सब बिज़नेस के लिए हो रहा है. इसके जवाब में ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' के प्रोड्यूसर्स ने सिर्फ एक ट्वीट किया और कहा कि उनकी फिल्म निर्धारित तारीख यानी 26 जुलाई को ही रिलीज़ होगी.
एकता कपूर ने स्टेटमेंट में इसे फिल्म के बेहतर बिज़नेस के लिए उठाया गया कदम बताया था. आगे उन्होंने लिखा उनकी टीम हरसंभव कोशिश करेगी कि बिना वजह किसी विवाद में उलझने की जरूरत नहीं पड़े. जैसे ही एकता ने ये ट्वीट किया लोग कमेंट कर बताने लगे कि ऐसा कंगना के कहने पर किया गया है. इस बार एकता ने कड़े शब्दों में कहा कि लोगों को किसी के ऊपर पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये उनका फैसला है उनके एक्टर्स का नहीं. इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक के बाद कई ट्वीट्स कर ऋतिक रौशन पर निशाना साधा. इस दौरान उनकी भाषा देखने लायक थी. रंगोली के वो ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं:


रंगोली और कंगना के पास फिलहाल ऋतिक को पिछले पांव पर रखने की वजह है. क्योंकि ऋतिक अपनी फिल्म को खुद ही अभी बहुत चर्चा में नहीं रखना चाहते हैं. जैसे ही इस फिल्म की बात छिड़ेगी उसके डायरेक्टर तक जाएगी. मीटू, सेक्शुअल हैरसमेंट से लेकर फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन तक पर सवाल पूछे जाएंगे. इससे मार्केट में नेगेटिव पब्लिसिटी होगी. फिलहाल तो मसला ये है कि ग्रज कंगना-ऋतिक का, फिल्म भी इनकी, पैसा भी इनका लेकिन अगले तीन महीने तक दिमाग हमारा खराब होने वाला है.With due respect to everyone, if Kangana is not harmed, trolled or bullied she won’t speak against Super 30 cast or its makers @SpiceSocial1 please take a note ✌🏽PEACE pic.twitter.com/gtcuVbsHOW
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 9, 2019