The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kangana Ranaut reacts to Uddhav Thackeray resignation says not even Lord Shiva can save Shiv Sena

'शिवसेना को शिव भी नहीं बचा सकते', कंगना ने मौका मिलते ही उद्धव ठाकरे को घेर लिया

कंगना रनौत ने उद्धव के शासन की तुलना 1975 के आपातकाल से कर दी.

Advertisement
Kangana Ranaut Uddhav Thackeray
कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो- पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
30 जून 2022 (Updated: 30 जून 2022, 04:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन पर 'शब्दों के बाण' चला दिए. कंगना ने उद्धव के शासन की तुलना 1975 के आपातकाल से कर दी. फेसबुक पर कंगना ने अपना एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 

"जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है...और जिंदगी का कमल खिलता है." 

कंगना का इशारा महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन से है.

'शिवसेना को शिव भी नहीं बचा सकते'

कंगना ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, 

"1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोकनेता जेपी नारायण (जयप्रकाश नारायण) की एक ललकार 'सिंहासन छोड़ो कि जनता आती है' से सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है. और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. ये किसी व्यक्ति विशेष की कोई शक्ति नहीं है. ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की.

कंगना ने हनुमान चालीसा को लेकर हुए विवाद पर भी टिप्पणी कर दी. आगे कहा, 

"दूसरी बात हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है. और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो फिर उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जय महाराष्ट्र."

कंगना का पुराना वीडियो भी वायरल

पिछले 10 दिन से महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच बुधवार 29 जून को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ये घोषणा सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाने के फैसले के बाद की थी. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई में करीब 39 विधायकों की बगावत के बाद उद्धव सरकार के बने रहने पर संकट पैदा हुआ था. तब कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था. ये वीडियो 9 सितंबर 2020 का है. 

कंगना ने ये वीडियो बीएमसी द्वारा अपने दफ्तर पर हुई कार्रवाई के बाद बनाया था. इसमें कंगना ने कहा था, 

"उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है. याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है."  

कंगना और उद्धव सरकार के बीच लंबे समय से तकरार है. बीएमसी ने सितंबर 2020 में कंगना रनौत के दफ्तर के एक हिस्से को ‘अवैध निर्माण’ के कारण तोड़ दिया था. इस पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया था.

Advertisement