कंगना ने किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग से की, सिंगर जस्सी ने उन्हें चापलूस और बेशर्म कह डाला
फिर भड़के हुए जस्सी को कंगना ने और जवाब दिए.
Advertisement

कंगना रनौत और जसबीर जस्सी के बीच किसान आंदोलन पर जंग छिड़ गई. फोटो - ट्विटर
कंगना रनौत फिर से ट्विटर वॉर के केंद्र में है. उन्होंने एक ट्वीट किया. फिर घमासान शुरू हुआ. इस बार ट्वीट का मुद्दा था किसान आंदोलन. दरअसल, कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया. प्रधानमंत्री मोदी को सपोर्ट करते हुए. पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी इस पर भड़क गए. बता दें पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स बढ़-चढ़कर किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं. पूरा मामला तरतीब से समझते हैं.कंगना का ट्वीट था,
"मोदी जी कितना समझाएंगे? शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी खूब समझते थे कि उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होनें दंगे किए. देश में आतंक फैलाया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब पुरस्कार भी जीते. इस देश को जरूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की."
मोदी जी कितना समझाएँगे, कितनी बार समझाएँगे?शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंग्गे किए देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रिया स्तर पे ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.. https://t.co/nJpqo57lfU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 30, 2020
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने इसके जवाब में कंगना को चापलूस और बेशर्म कह डाला. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,
मुंबई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाए घूमती थी. किसान की मां ज़मीन दांव पे लगी है और बात करती है समझाने की. किसान के हक में नहीं बोल सकती, तो उसके खिलाफ तो मत बोलो. चापलूसी और बेशर्मी की भी हद होती है.

जसबीर ने कंगना को चापलूस कह डाला. फोटो - ट्विटर
कंगना अगर इतने में बात खत्म कर देती, तो वो कंगना कहां. उन्होंने पलटकर जसबीर को जवाब दिया. वे लिखती हैं,
मैं भी एक किसान परिवार से हूं, आपने कौनसा बिल पढ़ा है? अगर बिल पढ़ा होता तो साफ दिखता कि जिन किसानों को नई सुविधाएं नहीं चाहिए, वो पुराने तरीके से लेन देन कर सकते हैं. नया बिल ये सुविधा देता है.

कंगना ने पलटकर जवाब दिया. फोटो - ट्विटर
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया. वे लिखती हैं,
जस्सी जी, इतना गुस्सा क्यूं हो रहे हो? फार्मर्स बिल 2020 एक क्रांतिकारी बिल है. ये किसानों को जागरूकता की एक नई ऊंचाई देगा. मैं तो किसानों के हक की बात कर रही हूं, आप किसके हक की बात कर रहे हैं पता नहीं.पंजाबी इंडस्ट्री के और भी कई कलाकारों ने किसान आंदोलन के सपोर्ट में पोस्ट किया. और रोज कर रहें हैं. हालांकि, बॉलीवुड से किसी बड़े नाम ने इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.