कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों की 'असल' वजह पता लगी, दिग्विजय सिंह ने सब बता दिया
Kamalnath के BJP में शामिल होने की खबरों के बीच Digvijay Singh का बयान आया है. उनकी Kamal Nath से बात हुई है. उन्होंने बताया कि कमलनाथ पर किस चीज का भारी दबाव है?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh Former CM Kamalnath) और उनके बेटे नकुलनाथ के BJP में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीते रोज ऐसी खबरें भी उड़ीं. BJP के मंत्रियों के इस पर बयान भी सामने आए. लेकिन अब दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. उनका कहना है कि कमलनाथ पर सरकारी एजेंसियों का दबाव है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच बताया कि उनकी कमलनाथ से इसको लेकर चर्चा हुई है.
उन्होंने बताया,
'मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी लगातार विचार-विमर्श हो रहा है. कमलनाथ जी जैसा व्यक्ति जिनकी शुरुआत कांग्रेस से हुई हो. जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे. उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है. वो कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं. '
दिग्विजय सिंह ने आगे बताया,
‘कमलनाथ किस पद पर नहीं रहे हैं? केंद्रीय मंत्री, AICC में मंत्री. प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री. सब तो उन्हें मिला है. तो मुझे नहीं लगता वो पार्टी छोड़कर BJP में शामिल होंगे. उनपर ED, CBI, IT का दबाव है. लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वालों में से नहीं रहा है. आप लोगों (मीडिया) के पास इसके अलावा कोई खबर ही नहीं है, लेकिन इसका खंडन कैसे करेंगे कि उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है और ना ही अपने पद से इस्तीफा दिया है.’
ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ BJP में जा रहे? दिग्विजय और जीतू पटवारी ने दिया जवाब
बता दें कि कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इधर कमलनाथ के BJP ज्वाइन करने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुछ विधायकों से फोन पर वन-ऑन-वन बात की है. इससे पहले पटवारी का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि 1970 के दशक में संजय गांधी और कमलनाथ की जोड़ी बहुत फेमस हुई थी. तभी से कमलनाथ कांग्रेस में हैं. 1980 में कमलनाथ जब चुनाव लड़े थे तो इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना तीसरा बेटा बताया था. कमलनाथ कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे और उनकी BJP में शामिल होने वाली सभी अटकलें निराधार हैं.
वीडियो: भारत से हारने पर अपनों ने ही इंग्लैंड को हौंका, पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या कहकर सुनाया?