The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kalki Koechlin says after Dev ...

कल्कि ने बताया- पहली फिल्म के बाद उन्हें रशियन प्रोस्टिट्यूट समझ लिया गया था

अपने पहले फिल्म ऑडिशन से भाग क्यों आई थीं कल्कि?

Advertisement
Img The Lallantop
कल्कि ने 2009 में फिल्म 'देव डी' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था, लेकिन 2007 में आई फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में वो छोटे से रोल में नजर आ चुकी थीं.
pic
नेहा
24 दिसंबर 2019 (Updated: 24 दिसंबर 2019, 05:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल्कि केकला. बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. इस वक्त फिल्मों से ब्रेक पर हैं और प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'देव डी' और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में लोग लंबे वक्त तक उन्हें विदेशी एक्ट्रेस ही समझते रहे थे. एक आर्टिकल में तो उन्हें रशियन प्रोस्टीट्यूट भी लिख दिया था.

'देव डी' के बाद मैं बहुत अपसेट हो गई थी. एक आर्टिकल था. मैं उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी. मेरी पहली फिल्म आई थी, तो जो भी लिखा जाता, सब पढ़ती थी. वो आर्टिकल मेरे बारे में था, जिसमें लिखा था- बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए रशियन प्रोस्टिट्यूट को लाया गया है. मैंने सोचा कि मैं रशियन नहीं हूं. कम से कम अपनी रिसर्च तो ठीक से करो. मैंने लोगों का जजमेंटल रवैया देखा. मीडिया का भी. ऐसा नहीं है कि ये कोई रैंडम लोग हों.

कल्कि ने इस इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें सिर्फ इसलिए ब्लॉक कर दिया, क्योंकि उन्होंने उसके साथ डेट पर जाने से मना कर दिया.

ये डायरेक्ट सेक्सुअल प्रपोजिशन नहीं था. लेकिन इनडायरेक्ट था. मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर का कॉल आया. वो प्रोड्यूसर मेरे साथ डेट पर जाना चाहता था. तब मैं किसी और के साथ थी. तो मैंने मांगते हुए मना कर दिया कि मेरी उनके साथ डेट पर जाने में दिलचस्पी नहीं है. और उसके बाद कोई कॉल नहीं आया. मुझे वो फिल्म भी नहीं मिली.

कल्कि ने अपने पहले ऑडिशन के बारे में भी बताया. जिससे वो भाग आई थीं, क्योंकि उन्हें एक्टिंग के साथ गाना भी था.

मैं एक म्यूजिकल फिल्म इन टू दी वुड्स का ऑडिशन देने पहुंची थी. वहां ओपेरा, म्यूजिक वगैरह सब चल रहा था. मैं सिंगर नहीं हूं. लेकिन उनको ऐसे एक्टर्स चाहिए थे, जो गा सकें. और ऐसे सिंगर्स जो एक्टिंग भी कर सकें. ऑडिशन यही था. मैंने दो दिन गाने की रिहर्सल की. और पूरे कॉन्फिडेंट के साथ ऑडिशन देने गई. मैं दूसरे लोगों को ऑडिशन देते हुए सुन रही थी. ओपेरा सिंगर्स भी थे. वहां एक प्यानो बजाने वाला बैठा था. उसने मुझसे पूछा कि आप कौन से की में गाएंगी. मैंने कहा की? भाईसाब मुझे पता नहीं क्या की. आप क्या बात कर रहे हो मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं. मैं एकदम जम गई और कुछ नहीं गा पाई. मैंने कहा- सॉरी मैंने आपका वक्त बर्बाद किया, लेकिन मैं ये नहीं कर सकती. मैं उस ऑडिशन से भाग आई.

कल्कि ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' के बाद करीब 8-9 महीने तक उनके पास कोई फिल्म नहीं थी. इस दौरान वो थियेटर प्ले करती रहीं. कल्कि ने प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों में जी5 ओरिजनल 'भ्रम' में काम किया था. फिलहाल वो ब्रेक पर हैं और बच्चे का इंतजार कर रही हैं.


Video : वर्धन पुरी ने बताया अमरीश पुरी रोज़ अपनी आवाज़ का ख़याल रखने के लिए ये सब करते थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement