कालकाजी मंदिर हादसा, महिला की मौत के बाद पुलिस ने तुरंत किस पर किया केस? बड़ी गलती पता चली
Delhi के Kalka Ji Temple में हो रहे जागरण में स्टेज लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना हुआ था. मौके पर करीब 1500-1600 लोग जुटे थे. सिंगर बी प्राक भी आए हुए थे, इस दौरान कैसे गिरा मंच? पुलिस ने बताया क्या गलत हुआ?

दिल्ली के कालका जी मंदिर (Kalka Ji Temple) में माता के जागरण के दौरान स्टेज अचानक गिर गया (Stage Collapsed). घटना 27 और 28 जनवरी की दरमियान रात की है. खबर है कि घटना में 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस प्रोग्राम के लिए परमिशन नहीं दी गई थी. आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, जागरण के दौरान जब भजन गाए जा रहे थे तो कई श्रद्धालु उत्साहित होकर मंच पर चढ़ गए जिसके चलते मंच ढह गया. सामने आ रहे वीडियो में भी दिख रहा है कि मौके पर काफी भीड़ मौजूद थी. ये स्टेज लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना था. मामले पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा,
बी प्राक भजन गाने गए थे!ये कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. वहां करीब 1500-1600 लोग जुटे हुए थे. क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है. कुछ लोगों को फ्रैक्चर हुआ है.
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े जो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं उनमें सिंगर बी प्राक भी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि बी प्राक के भजन गाने के दौरान स्टेज गिरा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बी प्राक को सुनने के लिए ही स्टेज के पास इतनी भीड़ जुट गई थी. सिंगर ने खुद भी एक वीडियो जारी कर घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की और कहा कि मौके पर मैनेजमेंट होना चाहिए था. दावा किया कि मैनेजमेंट ने लोगों को बहुत समझाया, लेकिन तब भी लोग आते रहे.
वीडियो: दिल्ली पुलिस में ACP के बेटे की हत्या, कर्ज ना चुका पाने पर दोस्तों ने ही मार दिया?