The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Justin Trudeau answers questio...

'PM मोदी से बात हुई, भारत पारदर्शिता से काम करे', ट्रूडो का नया बयान बवाल बढ़ा ना दे

Justin Trudeau ने भारत सरकार से कुछ मांगें की हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को मदद करनी चाहिए, ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके.

Advertisement
Justin Trudeau on allegations on India in press conference
ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और मोदी पर क्या कहा? (तस्वीर - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
21 सितंबर 2023 (Published: 10:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Canada के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने 21 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार उनके साथ पारदर्शिता से काम करे. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी देश को गवारा नहीं होगा, अगर उनके किसी नागरिक (हरदीप सिंह निज्जर) की हत्या उसकी ही ज़मीन पर कर दी जाए. जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस को ये भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से क्या बातचीत हुई. 

पीएम ट्रूडो से कनाडा के पास भारत से जुड़े इन आरोपों के सबूत पर भी सवाल किए गए. इस पर उन्होंने कहा,

"हम चाहते हैं कि भारत सरकार हमारे साथ काम करे. उन्हें इन आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए और इंसाफ होने देना चाहिए.

 

जैसा मैंने सोमवार (18 सितंबर) को भी कहा था, हमारे पास ऐसा मानने की वजह है कि भारत सरकार के एजेंट्स ने कनाडा में एक नागरिक को मारा है. ये हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा है. हम कानून से चलने वाले देश हैं. हम एक ऐसे दौर में हैं जहां दुनिया में चल रही व्यवस्था जरूरी होती है. हमारे पास एक इंडिपेंडेंट जस्टिस सिस्टम है. हम चाहते हैं कि भारत सरकार हमसे बात करे ताकि हम इस मसले की सच्चाई तक पहुंच सकें."

कनाडाई पीएम ने आगे कहा,

“हम चाहते हैं कि कनाडा के लोग सुरक्षित रहें और हम इंटरनेशनल रूल-बेस्ट ऑर्डर के साथ खड़े रहें. हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं. हम कानून के साथ हैं. ये किसी भी देश को गवारा नहीं कि कोई और देश आपके देश में आपके नागरिक की हत्या कर दे. हम इसके खिलाफ खड़े रहेंगे.”

ट्रूडो शुरुआत से ही कहते रहे हैं कि कनाडा सरकार के पास इस हत्या को भारत से जोड़ने का सबूत है. वहीं भारत सरकार ने इस आरोप को सख्त लहजे में खारिज किया है. इस पर बात करते हुए ट्रूडो ने कहा है,

“हमारे देश में एक कानूनी व्यवस्था है. ये जरूरी है कि हम इस व्यवस्था को बिना छेड़छाड़ के चलने दें. सोमवार सुबह इन आरोपों को House of Commons में बताने का फैसला आसान नहीं था. ये फैसला काफी गंभीरता से लिया गया था. ये आरोप गंभीर हैं.”

ये भी पढ़ें - कनाडा सरकार ने RSS को बैन कर दिया? 

पीएम मोदी से क्या बात हुई?

जस्टिन ने आगे ये भी कहा कि उनकी इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात हुई है. उन्होंने कहा,

“मेरी पीएम मोदी से डायरेक्ट और फ्रैंक बातचीत हुई. इसमें मैंने उनसे अपनी चिंताए साफ-शब्दों में जाहिर कीं. हम चाहते हैं कि भारत सरकार पूरी पारदर्शिता से हमारे साथ काम करे, ज़िम्मा ले और इस मामले में न्याय हो. हमारा देश कानून से चलता है और हम इसके लिए काम करते रहेंगे.”

ये भी पढ़ें - कनाडा से अगर दोस्ती टूटी तो पता है भारत को कितना बड़ा नुकसान हो जाएगा?

भारत सरकार ने क्या कहा?

इससे पहले भारत-कनाडा विवाद के बीच 21 सितंबर को ही विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग हुई. इस ब्रीफिंग में मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अगले आदेश तक कनाडा के लिए वीजा सेवाएं निलंबित रहेंगी. उन्होंने कहा कि कनाडा के लिए वीज़ा सेवाएं तत्काल प्रभाव से ही निलंबित कर दी गई हैं. बागची ने बताया कि निज्जर की हत्या पर कनाडा सरकार द्वारा कोई विशेष जानकारी नहीं साझा की गई है. उन्होंने कहा,

“हमारी तरफ से कनाडा के अधिकारियों को जानकारी साझा की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हम विशिष्ट जानकारी जानने के लिए तैयार हैं.”

भारत सरकार ने 20 सितंबर को ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. सरकार ने साफ कहा कि KTF के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल नहीं था. भारत ने तब कनाडा से सबूतों की मांग भी की थी. 

वीडियो: दुनियादारी: भारत ने Canada में Visa क्यों रोका, कनाडा में अब किस आतंकी की हत्या हो गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement