The Lallantop
Advertisement

कनाडा सरकार ने RSS को बैन कर दिया?

भारत कनाडा संबंधों में बढ़ी तल्खी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है.

Advertisement
canada ban rss after hardeep singh nijjar case viral claim video fact check
सोशल मीडिया पर कनाडा में आरएसएस बैन के दावे कोलेकर वायरल वीडियो (तस्वीर: ट्विटर@common000786, तस्वीर: PTI)
pic
शुभम सिंह
21 सितंबर 2023 (Updated: 21 सितंबर 2023, 07:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बयान के बाद से भारत कनाडा (India-Canada) संबंधों में तल्खी बढ़ गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बैन करने की बात कह रहा है. इसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कनाडा में RSSको बैन कर दिया गया है.

मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 

“RSS को बैन किया कनाडा ने. भारत में ये काम सरदार पटेल ही कर सके थे.”

(पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं.)

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर किया है.

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. कनाडा में RSS को बैन करने की बात अफवाह है.

दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो. इसके बाद हमने कनाडा सरकार की वेबसाइट, कनाडा के मंत्रालयों  के ट्विटर (X) हैंडल को खंगाला. हमें वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें RSS को बैन करने की बात कही गई हो.

इसके बाद हमने ट्विटर (X) पर कुछ कीवर्ड सर्च किए, जहां ‘South Asian Perspective’ नाम के एक पेज ने वायरल वीडियो को शेयर किया है. जिसके कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, यह मांग ‘नेशनल काउंसिल ऑफ कनेडियन मुस्लिम्स (एनसीसीएम)’ नाम की संस्था ने की है. 

इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर इस संस्था के बारे में सर्च किया. हमें ‘NCCMtv’ के यूटयू्ब चैनल पर 20 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति एनसीसीएम के सीईओ स्टीफन ब्राउन हैं. वे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा सरकार से स्पष्ट कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कनाडा सरकार से कुछ मांगे रखी हैं. इनमें भारत में कनाडा के राजदूत को तत्काल वापस बुलाया जाना और कनाडा में भारतीय राजदूत उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के निष्कासन की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है. इसके अलावा स्टीफन ने भारत और कनाडा के बीच व्यापार पर औपचारिक रोक लगाने और RSS पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. हालांकि ऐसा कोई फैसला सरकार द्वारा नहीं लिया गया है.

हमने अधिक जानकारी के लिए एनसीसीएम के आधिकारिक वेब पेज को खंगाला. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक गैर सरकारी एनजीओ है, जिसे कनाडा के मुस्लिम समुदाय के लोगों की मदद से बनाया गया है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसका कनाडा सरकार से कोई संबंध नहीं है.

NCCM के पेज का स्क्रीनशॉट

‘सीबीसी’ की वेबसाइट पर छपी 19 सितंबर की एक रिपोर्ट  में स्टीफन ब्राउन और कनाडा के विश्व सिख संगठन के कानूनी सलाहकार बलप्रीत सिंह का एक इंटरव्यू भी है. इसमें दोनों व्यक्ति ने सरकार को प्रवासी भारतीयों के खिलाफ खतरों को लेकर आगाह किया था.

नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि कनाडा में RSS को बैन करने का भ्रामक दावे शेयर किया गया है. कनाडा में RSS को बैन नहीं किया गया है. कनाडा के कुछ संगठनों ने वहां की सरकार से RSS को बैन करने की मांग उठाई है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: कनाडा खालिस्तान बवाल के बाद राष्ट्रपति भवन से सिख सुरक्षाकर्मी हटाने के दावे का सच क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement