The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jharkhand palamu man died in g...

झारखंड: जिम में वजन उठाते हुए अचानक गिरा, कुछ ही सेकंड में दम तोड़ दिया!

झारखंड के पलामू में 37 वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम में वर्कआउट के दौरान मौत

Advertisement
palamu-gym-man-death
सीसीटीवी में दिखा कि पपलू दीक्षित (दाएं) ने जिम में कुछ सामान उठाया और फिर वे जमीन पर गिर गए | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
24 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के पलामू में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिम में वर्कआउट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. आजतक से जुड़े करुणा करण के मुताबिक यह मामला पलामू के मेदिनीनगर इलाके का है. यहां के बस स्टैंड के पास एक फिटनेस क्लब है. गुरुवार, 23 जून की सुबह वर्कआउट करने गए 37 वर्षीय पपलू दीक्षित ने अचानक जिम में दम तोड़ दिया. पलामू के चैनपुर इलाके के रहने वाले पपलू मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. वह पिछले तीन माह से नियमित जिम में आ रहे थे.

क्या हुआ था जिम में संचालक ने बताया?

करुणा करण के मुताबिक गुरुवार की सुबह भी पपलू करीब छह बजे जिम पहुंचे. जिम के संचालक कौशल यादव ने बताया,

'पपलू ने गुरुवार को करीब आधा घंटा अलग-अलग तरह का वर्कआउट किया. इसी दौरान वजन उठाते हुए पपलू अचानक बेहोश हो गए. जिम में मौजूद लोगों ने चेहरे पर पानी डाला. उन्हें होश में लाने का प्रयास किया. लेकिन, पपलू पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद हम लोग उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां कुछ देर जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने पपलू दीक्षित को मृत घोषित कर दिया.'

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार, 24 जून को सामने आया. आजतक के करुणा करण के मुताबिक इसमें दिखा रहा है कि पपलू जिम में वर्कआउट कर रहे हैं. फिर वह जिम का कोई सामान उठाते हैं और एकाएक नीचे गिर जाते हैं.

उधर, मेदिनीनगर पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. हालांकि, उसका कहना है कि पपलू दीक्षित के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद काफी हद तक मौत का कारण साफ़ हो जाएगा. पुलिस और परिवार के लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि, इस मामले को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि संभव है कि पपलू को जिम में दिल का दौरा पड़ा हो.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement