Jeffrey Epstein List: यौन अपराधी को बचाने के लिए US राष्ट्रपति ने दी थी धमकी, नए खुलासे से हंगामा!
डाक्यूमेंट्स के मुताबिक, बिल क्लिंटन ने अपने 'दोस्त', जेफरी की घिनौनी कहानी 'बाहर आने से रोकने' की कोशिश की थी.

गुरुवार, 4 जनवरी को कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के यौन शोषण से जुड़े 19 दस्तावेजों का एक नया जत्था जारी (Jeffrey Epstein List) हुआ है. इनमें कुल 300 पेज हैं. जबकि इससे पहले 3 जनवरी की शाम को 900 पन्नों के डाक्यूमेंट्स बाहर आए थे. 4 जनवरी को जिस वेबसाइट पर नए डाक्यूमेंट्स आए, वो क्रैश हो गई. डाक्यूमेंट्स में एपस्टीन के करीबियों की पहचान की गई है. कुछ बहुत ही हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए हैं. मसलन, प्रिंस एंड्र्यू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और डेविड कॉपरफील्ड. डाक्यूमेंट्स में इन लोगों से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. मसलन, बिल क्लिंटन ने किस तरह जेफरी की घिनौनी कहानी 'बाहर आने से रोकने' की कोशिश की.
नए दस्तावेजों में क्या?द गार्डियन की एक खबर के मुताबिक, इन नए दस्तावेजों में एपस्टीन द्वारा लड़कियों की तस्करी से जुड़ी कोई नई जानकारी नहीं है. हालांकि, इनमें एप्सटीन पर आरोप लगाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे के मेडिकल रिकॉर्ड और एक मेडिकल प्रोफेशनल के बयान का कुछ हिस्सा शामिल है. इसके अलावा, डाक्यूमेंट्स में गिफ़्रे और पत्रकार शेरोन चर्चर के बीच ईमेल के जरिए हुई बातचीत है. शेरोन, गिफ़्रे को एक किताब की डील हासिल करने में मदद कर रहा है. साल 2011 में हुई इस बातचीत में शेरोन चर्चर और ग्रिफे वैनिटी फेयर मैगज़ीन में एपस्टीन से जुड़ी एक कहानी पर बात कर रहे हैं. शेरोन, ग्रिफे से कह रहे हैं कि उसका इस बारे में चिंता करना जायज है कि उस कहानी में वैनिटी फेयर मैगज़ीन किसका पक्ष ले रही है. ग्रिफे जवाब देती हैं कि बिल क्लिंटन, जो कि कभी एपस्टीन के करीबी रहे थे, उन्होंने वैनिटी फेयर को एपस्टीन की कहानी छापने को लेकर धमकी दी थी.
ग्रिफे ने लिखा,
"कल जब मैं वैनिटी फेयर से जुड़ी कुछ रिसर्च कर रही थी तो मुझे चिंता हुई कि वो मेरे बारे में क्या लिखना चाहते हैं. मुझे ये पता था कि बिल क्लिंटन, वैनिटी फेयर गए और उन लोगों को धमकाया कि वो उनके अच्छे दोस्त, जेफरी एपस्टीन के बारे में सेक्स-ट्रैफिकिंग से जुड़ी कहानी न लिखें."
गार्डियन के मुताबिक, Gawker.com नाम की एक वेबसाइट पर वैनिटी फेयर के राइटर जॉन कोनोली का एक दावा छपा था. ये दावा था,
“बिल क्लिंटन ने अरबपति जेफरी एपस्टीन की कहानी को ख़त्म करने के लिए वैनिटी फेयर मैगज़ीन के संपादक ग्रेडन कार्टर से उनके टाइम स्क्वायर वाले ऑफिस में मुलाकात की थी.”
पेज सिक्स ने इस दावे का खंडन किया.पेज सिक्स ने लिखा,
"कहानी में कथित तौर पर क्लिंटन के एक दोस्त का जिक्र होगा. लेकिन पता चलता है कि क्लिंटन कभी कार्टर से नहीं मिले. और कोनोली ने हमें बताया कि उसकी कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है. वो कोर्ट में एपस्टीन की अगली हाजिरी के इंतजार में है. और वो अभी इस ताकतवर दोस्त का जिक्र तक नहीं करेंगे."
टेलीग्राफ को दिए एक बयान में कार्टर ने भी क्लिंटन की धमकी वाले दावे का खंडन किया. कहा,
“स्पष्ट रूप से ऐसा नहीं हुआ.”
हालांकि साल 2019 में इसका पटाक्षेप हुआ. जब कोनोली ने अमेरिका के न्यूज चैनल NPR को बताया कि सालों पहले एपस्टीन ने कार्टर को धमकी दी थी. उस वक़्त वैनिटी फेयर मैगजीन, एपस्टीन के खिलाफ यौन अपराध के आरोपों को कवर करने की सोच रही थी.
साल 2003 में पत्रकार विक्की वार्ड ने वैनिटी फेयर के लिए एपस्टीन पर एक लेख लिखा था. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान रिकॉर्ड पर एपस्टीन पर आरोप लगाने वाले दो लोगों से बात की थी. वहीं कार्टर ने NPR को बताया कि मैगजीन ने किसी धमकी या डर के चलते ये जानकारी नहीं छिपाई है. बल्कि इस बात पर जोर दिया है कि वार्ड के सूत्र, कानूनी तौर पर रिपोर्ट छापने के लिए पर्याप्त नहीं थे.
लेकिन कोनोली का दावा था कि साल 2006 में जब वो एपस्टीन के मामलों की जांच कर रहे थे तब कार्टर के घर के बाहर एक मरी हुई बिल्ली रखी गई थी. NPR के मुताबिक, कार्टर ने कोनोली को बताया था कि वो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इसीलिए उन्होंने एपस्टीन को लेकर अपनी जांच बंद करने का फैसला किया है.
जारी किए गए डाक्यूमेंट्स में से एक में एपस्टीन के एक आरोपी का एक बयान शामिल है. इस आरोपी को हाईस्कूल के दौरान, एपस्टीन की मालिश करने के लिए नौकरी पर रखा गया था.
उन्होंने कहा,
"मैंने बहुत मशक्कत की है कि मैं उस व्यक्ति के पीड़ितों में से एक के तौर पर उसके साथ अपने यौन संबंधों के बारे में कुछ भी याद न रखूं. मुझे ठीक से याद नहीं है कि मैं वहां कैसे पहुंची. बस मैं वहां थी और अचानक मेरे साथ कुछ बहुत भयानक हुआ. मैं अपनी कुछ दोस्तों को भी वहां ले गई. वो हाई-स्कूल में मेरे साथ थीं."
ये दस्तावेज एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में पेश किए गए हैं. इन्हें एपस्टीन की आरोपी वर्जीनिया गिफ्रे की तरफ से घिसलेन मैक्सवेल के खिलाफ दायर किए गए मामले में पेश किया गया है. घिसलेन मैक्सवेल, जेफरी एपस्टीन की साथी रही हैं. एपस्टीन की आत्महत्या के बाद मैक्सवेल को दिसंबर 2021 में आरोप है कि वो एपस्टीन के लिए लड़कियों की सप्लाई करने और यौन तस्करी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. करती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दस्तावेजों में कुल 90 लोगों के नाम हैं. हालांकि, इन लोगों पर किसी भी गलत काम में शामिल होने के आरोप नहीं हैं. ये लोग जेफरी एपस्टीन के करीबी बताए जा रहे हैं. मामले की सुनवाई के दौरान मैक्सवेल ने कहा कि प्रिंस एंड्र्यू US वर्जिन आईलैंड्स में एपस्टीन के आईलैंड पहुंचे थे. एपस्टीन पर इसी आईलैंड पर कई लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे.
‘Bill Clinton को युवा लड़कियां पसंद’इन दस्तावेजों में उन पीड़िताओं के भी बयान हैं, जिनका यौन शोषण किया गया. एक पीड़िता के बयान में बताया गया है कि एपस्टीन ने उससे कहा था कि बिल क्लिंटन को युवा लड़कियां पसंद हैं. इससे पहले, साल 2019 में क्लिंटन की तरफ से इन आरोपों को नकार दिया गया था कि उनका संबंध एपस्टीन से रहा है. इसी पीड़िता के बयान में कहा गया कि एपस्टीन के पाम बीच मैंसन में उसकी मुलाकात माइकल जैक्सन और मशहूर जादूगर डेविड कॉपरफील्ड से हुई थी.
इन्हीं दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री डॉनल्ड ट्रंप के नाम का भी जिक्र है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि एपस्टीन के घर पर उसकी मुलाकात ट्रंप से हुई थी. जब उससे यह पूछा गया कि क्या उसने ट्रंप को मसाज दी थी, तो उसने ना में जवाब दिया.
इन दस्तावेजों में नाओमी कैंपबेल, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैडली एडवर्ड्स, लुईस फ्रीह, स्टीफेन हॉकिंग, जॉर्ज लुकास, जेसन रिचर्ड्स, केविन स्पेसी, ब्रूस विलिस और डेनियल विल्सन जैसे नाम भी शामिल हैं.
एपस्टीन ने कथित तौर पर कई सारी नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया. आरोप है कि एपस्टीन ने अपराध मैनहैटन, पाम बीच, फ्लोरिडा और सेंट थॉमस के पास अपने निजी आईलैंड में किए. 2019 में एपस्टीन को जेल भेजा गया था. जेल में एपस्टीन ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद एपस्टीन के खिलाफ आरोपों को हटा दिया गया था. उनकी साथी घिसलेन मैक्सवेल को दिसंबर 2021 में दोषी पाया गया था. मैक्सवेल को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.