होली पर जिस जापानी लड़की के साथ बदसलूकी हुई, उसने भारत को लेकर बहुत कुछ कह दिया
वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के उसे जबरन पकड़कर रंग लगा रहे थे.
.webp?width=210)
होली के मौके पर दिल्ली में जापानी लड़की के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो पहाड़गंज इलाके का था. जापानी लड़की वहीं के एक होटल में रुकी थी. पुलिस ने बदसलूकी के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया. जापानी लड़की 10 मार्च को बांग्लादेश चली गई. लेकिन अब उसका बयान सामने आया है. जापानी लड़की ने ट्विटर पर लिखा कि लोगों के बीच परेशानी खड़ा करने के लिए वो माफी मांगती है. उसने लिखा कि वो उम्मीद करती है कि अगले साल से होली के त्योहार पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न में कमी आएगी.
होली के अगले दिन लड़की के साथ बदसलूकी का ये वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कम से कम 10 लड़के दिख रहे हैं, जो लड़की को जबरन रंग लगा रहे हैं. किसी ने लड़की को जबरन पकड़ा हुआ है, कोई उसके सिर पर अंडा फोड़ रहा है, कोई शरीर पर हाथ चला देता है तो कोई जबरन रंग को स्प्रे कर रहा है. इस बीच लड़की मना करती रहती है लेकिन फिर भी लड़के जबरदस्ती पकड़कर उसके साथ ऐसा करते हैं.
जापानी लड़की ने क्या-क्या कहा?जापानी लड़की ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट किया. उसने जापानी भाषा में लिखा,
"9 मार्च को मैंने होली का एक वीडियो पोस्ट किया. उसके बाद इतने रीट्वीट और मैसेज आए, जो मैंने सोचा भी नहीं था. मैं डर गई थी इसलिए मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया. वीडियो के कारण जिन्हें बुरा लगा, उनसे मैं माफी मांगती हूं."
हालांकि इसके बाद उसने होली को लेकर अपने अनुभव को साझा किया. उसने बताया, मैंने सुना था कि होली के दिन महिला का अकेले बाहर निकलना काफी खतरनाक होता है. इसलिए मैं अपने 35 दोस्तों के साथ होली खेलने निकली थी. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे साथ ही ऐसा हो गया. जापानी लड़की ने आगे लिखा है कि ये वीडियो जिस जगह का है उसे भारत का सबसे असुरक्षित इलाका माना जाता है. होली का त्योहार मजेदार है. हालांकि वीडियो और ट्विटर के जरिये लोगों को परेशान करने के लिए मैं माफी मांगती हूं. मैं भारत की सकारात्मक चीजों को दिखाना चाहती थी.
उसने आगे लिखा,
"पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का वादा किया है. हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल से होली के त्योहार पर महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में कमी आएगी. और सबसे अहम बात, मैं भारत के बारे में सबकुछ पसंद करती हूं. मैं वहां कई बार गई हूं और यह एक शानदार देश है. यह एक ऐसा देश है जिससे आप इस तरह की घटना के बावजूद नफरत नहीं कर सकते. भारत और जापान हमेशा तोमोडाची (दोस्त) रहेंगे."
दिल्ली पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था. उनमें से एक नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपनी हरकतों को स्वीकार किया है. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.
वीडियो: नागालैंड की लड़की दोबारा दिल्ली नहीं जाएगी, सौरभ द्विवेदी ये सुन हैरान रह गए