The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jammu & Kashmir: Grenade attack outside deputy commissioner's office in Anantnag

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमला, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड

10 लोग अस्पताल में भर्ती, 370 हटने के बाद पहली बार हुआ इतना बड़ा हमला.

Advertisement
Img The Lallantop
अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर हमला हुआ है. फोटो-इंडिया टुडे
pic
डेविड
5 अक्तूबर 2019 (Updated: 5 अक्तूबर 2019, 06:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ है. ये हमला अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर हुआ है, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही, एक पत्रकार और 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहली बार है, जब आतंकियों ने सीधे तौर पर सुरक्षाबलों को चुनौती दी और डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया. अब सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद इस तरह का ये पहला हमला है. हालांकि पिछले 60 दिनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रही हैं, लेकिन ग्रेनेड से हमले की ये पहली खबर है. हमले में घायल हुए सभी 10 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में कुल छह आतंकवादी मारे गए थे. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया था, जबकि  जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे.
इमरान खान को ट्रोल करने गए वीरेंद्र सहवाग ने खुद ही अपनी किरकरी करवा ली

Advertisement