कश्मीर में एक और हत्या, आतंकियों की गोलीबारी में बिहार के मजदूर की मौत
मृतक का नाम दिलखुश है. इससे पहले गुरुवार 2 जून को ही कश्मीर के एक बैंक में तैनात विजय कुमार को आतंकियों ने मार डाला था. विजय राजस्थान के रहने वाले थे.

जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है. विजय कुमार की हत्या पर हंगामा हो ही रहा था कि घाटी में अब एक प्रवासी मजूदर के मर्डर की खबर आ रही है. घटना गुरुवार 2 जून की देर शाम हुई. बडगाम के मगरेपोरा चडूरा इलाके में ईंट भट्ठे में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. उसका इलाज श्रीनगर के SMHS अस्पताल में चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है.
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार हमले में जान गंवाने वाला मजदूर दिलखुश बिहार का रहने वाला था. एक ही दिन में कश्मीर में आम लोगों पर हुआ यह दूसरा जानलेवा हमला है. राजस्थान के विजय कुमार की कुलगाम में गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटों बाद ही आतंकियों ने बडगाम में इस हमले को अंजाम दिया है.
क्या बोले राजनीतिक दल?एक ही दिन में घाटी में दूसरी टारगेट किलिंग पर राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रिया आई है. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने इसे लेकर ट्वीट कर लिखा,
‘एक दिन में दूसरी ऐसी घटना. एक और जान चली गई, एक और परिवार दुख मना रहा है. JKNC प्रवासी मजदूरों पर हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें बिहार के दिलखुश ने अपनी जान गंवाई. हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं. घायल मजदूर की रिकवरी के लिए हम प्रार्थना करते हैं.’
कश्मीर घाटी में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर JKNC ने केंद्र पर भी निशाना साधा. उसने लिखा,
‘हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद यह घटना हिंसा को रोकने में केंद्र सरकार की पूर्ण विफलता को दिखाती है. हम इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं, जो एक ऐसे संकट की ओर तेजी से बढ़ रही है जिसमें किसी भी नागरिक को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है.’
जम्मू और कश्मीर के एक और राजनीतिक दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी हमले की निंदा करते हुए केंद्र को निशाने पर लिया. उसने ट्वीट कर लिखा,
'तबाही! बडगाम में दो और नागरिकों को गोली मार दी गई. कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. क्या सरकार अभी भी सामान्य स्थिति का रट्टा मारेगी. दिलखुश के परिवार के साथ संवेदना और दूसरे मजदूर के जल्द स्वस्थ होनी की कामना. क्या शांति 'स्थापित' हो गई है?'
हाल के समय में कश्मीर घाटी में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. 2 जून को ही आतंकियों ने कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक मे तैनात विजय कुमार हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे. इससे पहले 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने एक महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं 12 मई को बडगाम में ही आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी थी.
अमित शाह करेंगे हाई-लेवल मीटिंगगुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रॉ प्रमुख सामंत गोयल के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. आजतक की खबर के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह अब 3 जून को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हाई-लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इस बैठक में भी NSA डोभाल मौजूद रहेंगे.
वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर घाटी में हो रही टारगेट किलिंग का मकसद क्या है?