The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jallikattu is India's official...

इस साल ऑस्कर के लिए इंडिया ने जो फिल्म भेजी है, वो नहीं देखी तो फ़ौरन देख डालिए

नाम है 'जल्लीकट्टू'. कमाल की फिल्म. 93 वें एकेडमी अवॉर्ड्स 25 अप्रैल, 2021 को होंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' भारत की एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशियल एंट्री है.
pic
यमन
25 नवंबर 2020 (Updated: 25 नवंबर 2020, 12:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
93 वें एकेडमी अवॉर्ड्स आने वाले हैं. तारीख 25 अप्रैल, 2021. भारत ने भी इसके लिए अपनी ऑफिशियल एंट्री अनाउन्स कर दी है. जो है मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू'. ये फैसला फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों वाली एक कमेटी ने लिया. 'जल्लीकट्टू' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म फ़ॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भेजा गया है. इसके डायरेक्टर है लिजो होजे पेलीसरी.
फेडरेशन के जूरी बोर्ड चेयरमैन राहुल रवैल ने इस पर कहा,
ये एक ऐसी फिल्म है जो वास्तव में उन समस्याओं को सामने लाती है जो इंसानों में हैं, यानी हम जानवरों से भी बदतर हैं. पेलीसरी बहुत काबिल डायरेक्टर हैं. जिन्हे 'अंगामाली डायरीज', 'ईआ मा याऊ' के लिए जाना जाता है. उनकी 'जल्लीकट्टू' ऐसी फिल्म है, जिस पर देश को गर्व होना चाहिए.

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की. केरल के इडुक्की जिले में विवादित खेल होता है. जल्लीकट्टू नाम का. खेल में एक बैल को मारने से पहले लोगों के बीच छोड़ देते हैं. इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है. फिल्म का पहला प्रीमियर सितंबर 2019 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ. इसमें एंटोनी वर्गीश, चेम्बन विनोद जोस, साबुमन अब्दसमद और सैंथी बालाचन्द्रन ने अहम भूमिकाएं निभाई है.
'जल्लीकट्टू' ने 27 फिल्मों के साथ कम्पीट किया. इसमें हिन्दी, उडिया, मराठी, और कई भाषाओं की फिल्में शामिल थी. इन 27 नामों में हंसल मेहता की 'छलांग', शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', चैतन्य ताम्हणे की 'द डिसाइपल', विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा', गीतू मोहनदास की 'मूथॉन', हार्दिक मेहता की 'कामयाब' जैसे नाम शामिल थे.
 'जल्लीकट्टू' इंसान के अंदर बैठे जानवर की कहानी है.
'जल्लीकट्टू' इंसान के अंदर बैठे जानवर की कहानी है.

बता दें कि पिछले साल इस केटेगरी में 'गली बॉय' को भेजा गया था. इससे पहले रीमा दास की 'विलेज रॉकस्टार्स', अमित मसूरकर की 'न्यूटन', वेट्री मारन की 'विसारानई', और चैतन्य ताम्हणे की 'कोर्ट' भी इसी केटेगरी में भेजी जा चुकी हैं. हालांकि, इस केटेगरी में गई किसी भी फिल्म को अब तक ऑस्कर नहीं मिला है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement