मकान मालकिन ने किराया मांगा था, किराएदार ने चाकू मारकर जान ले ली, 7 साल के पोते को भी नहीं छोड़ा
Rajasthan के Jaipur में किराएदार और मकान मालकिन के बीच विवाद हुआ. गुस्साए किराएदार ने मकान मालकिन और उनके पोते की हत्या कर दी. अरेस्ट होने के बाद आरोपी ने बताया कि उसने 7 साल के बच्चे को क्यों मार डाला?

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में सोमवार, 13 मई को एक किराएदार ने अपनी मकान मालकिन और उनके पोते की हत्या कर दी. बताया जाता है कि किराया मांगने की बात पर झगड़ा शुरू हुआ था. जिसके बाद बात इतनी बढ़ी की किराएदार ने चाकू निकाला और मकान मालकिन का मर्डर कर दिया. गुस्साए किराएदार ने मकान मालकिन के 7 साल के पोते को भी नहीं छोड़ा.
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना जयपुर के सांगानेर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि किराए को लेकर बहस के बाद आरोपी मनोज बैरवा ने प्रेम देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मौके पर ही खड़े महिला के पोते की भी आरोपी ने हत्या कर दी. मनोज बैरवा ने हत्या के बाद दोनों शवों को घर की पानी की टंकी में फेंक दिया. शव को पानी टंकी में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों को मामले की भनक लग गई और उन्होंने आरोपी किराएदार का पीछा करके उसे पकड़ लिया.
इसके बाद लोगों ने जयपुर पुलिस को मामले की सूचना दी. सांगानेर थाने की पुलिस ने पहुंचकर आरोपी मनोज को हिरासत में लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज बैरवा ने बताया कि मकान मालकिन से उसका रोजाना झगड़ा होता था और घटना से पहले भी किराए को लेकर झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि जब झगड़ा हुआ तो उसने शराब पी रखी थी और इस वजह से उसने गुस्से में आकर प्रेम देवी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:- मौलाना छात्रों के साथ 4 साल से रेप कर रहा था, परेशान बच्चों ने जान से मार दिया
प्रेम देवी के पोते की हत्या क्यों की? पूछताछ में इसे लेकर आरोपी मनोज के बताया कि बच्चे ने हत्या करते हुए उसे देख लिया था और वह चिल्लाने लगा, जिस वजह से उसने उसे भी चाकू से गोदकर मार दिया. जयपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से अहम सबूत जुटा लिए हैं. मामले की जांच जारी है.
वीडियो: बंदूक के सामने भी नहीं डगमगाई हिम्मत, Jaipur के नरेंद्र की हिम्मत के नेता और IPS भी हुए कायल