इटली के गांव में एक बच्चा पैदा हुआ और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी!
इस बच्चे के जन्म पर इतना जश्न क्यों मना रहे हैं स्थानीय लोग?

इटली में एक ऐसा गांव है, जहां आख़िरी बार 2012 में कोई बच्चा पैदा हुआ था. अब आठ साल बाद वहां फिर आबादी में एक इंसान की बढ़ोतरी हुई है. नवजात के जन्म के बाद गांव में जश्न का माहौल है. गांव के लोगों ने इसे एक त्योहार की तरह मनाया. इस बच्चे का नाम डेनिस रखा गया है.
बच्चे का जन्म होने के बाद इटली के लोम्बार्डी प्रांत में बसे मॉरटर्नो गांव की कुल आबादी 29 हो गई है. मेयर एंटोनिला इनवर्निजी ने इसे पूरे समुदाय के लिए एक त्योहार बताया. मॉरटर्नो गांव इटली का सबसे कम आबादी वाला गांव और सबसे छोटी म्युनिसिपैलिटी है.
# रिबन काटने की परंपरा है
गांव में बच्चे के जन्म पर रिबन काटने की पुरानी परंपरा है. गांव की परंपरा निभाते हुए डेनिस के मां-पापा ने घर के दरवाजे पर नीले रंग का रिबन काटा. सदियों से इस गांव में परंपरा चली आ रही है कि बेटी होने पर माता-पिता के घर पर गुलाबी रंग रिबन लगाया जाता है और बेटा होने पर नीले रंग का रिबन लगाया जाता है. जन्म के बाद बच्चे के माता-पिता रिबन काटकर ही घर में प्रवेश करते हैं. इससे पहले साल 2012 में यहां आखिरी बार रिबन काटने के रिवाज पूरा किया गया था, जब गांव में एक लड़की ने जन्म लिया था.
कोरोना महामारी के बीच प्रेग्नेंसी ज़ाहिर तौर पर ख़तरनाक थी. लेकिन बाक़ी इलाकों से इस गांव के काफ़ी कटा होने की वजह से वहां अब तक महामारी का कोई असर नहीं है. इस वजह से सारा नाम की महिला ने प्रेग्नेंसी का निर्णय लिया और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. सारा की वजह से पूरे गांव में ख़ुशियों का माहौल है. इस जश्न की वजह बने बच्चे की ख़बर को इटली के अखबारों में जगह दी गई.
डेनिस का जन्म ऐसे समय में हुआ है, जब इटली में जन्म दर में गिरावट दर्ज की गई है. साल 2019 में इटली में चार लाख के क़रीब बच्चे पैदा हुए थे, जो कि 1861 के बाद नवजात शिशुओं की सबसे कम संख्या है.
ये वीडियो भी देखें: